छतरपुर। खजुराहो में पर्यटन एवं पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए ईटीवी भारत ने खजुराहो सांसद वीडी शर्मा से खास बातचीत की. बातचीत में उन्होंने खजुराहो एवं खजुराहो में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तमाम मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि अगर खजुराहो में पर्यटन एवं पर्यटकों की संख्या को बढ़ाना है तो दलगत राजनीति छोड़कर खजुराहो के विकास में ध्यान देना होगा.
सांसद वीडी शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि खजुराहो एक विश्व पर्यटक स्थल है. यहां के मंदिर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. भारत के पर्यटन मंत्री भी खजुराहो को बेहतर एवं सुंदर बनाने के लिए जोर दे रहे हैं. इस संबंध में मेरी भी उनसे कई बार चर्चा हो चुकी है. सभी मिलकर खजुराहो को ना सिर्फ सुंदर बनाना चाहते हैं बल्कि इस ओर भी ध्यान दे रहे हैं कि यहां आने वाले पर्यटक अधिक से अधिक यहां पर रुके. ताकि पर्यटन एवं व्यवसाय से जुड़े लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सके.
सांसद वीडी शर्मा ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि खजुराहो में कनेक्टिविटी बेहतर करने की आवश्यकता है ताकि बड़ी संख्या में देशी एवं विदेशी पर्यटक यहां पर आ सके. हम कोशिश कर रहे हैं कि यहां पर विश्व का सबसे बड़ा योग सेंटर भी खोला जाए. सांसद बीडी शर्मा का कहना है कि वह पर्यटक स्थल खजुराहो के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. संसद में भी यहां से जुड़े तमाम मुद्दों को एवं खजुराहो के विकास में जो चीजें आवश्यक है.
सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि खजुराहो के प्रचार प्रसार को लेकर भी ध्यान दिया जाएगा क्योंकि अभी खजुराहो में प्रचार-प्रसार की बड़ी आवश्यकता है. ताकि पूरी दुनिया में लोग खजुराहो को जान सकें और यहां पर आसानी से पहुंचा जा सके. सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि जो योग सेंटर वहां खोलने वाले हैं. उसको लेकर उन्होंने संसद भवन में भी यह बात रखी है और यहां जल्द ही एक विश्वस्तरीय आयुर्वेदिक संस्थान खोला जाएगा. ताकि यहां आने वाले लोग ऐसा महसूस कर सकें कि वह एक विश्व स्तरीय पर्यटक क्षेत्र में खड़े हैं.