छतरपुर। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसको लेकर जिला प्रशासन खासा चिंतित है, यही वजह है कि शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है, जिसको लेकर प्रशासन ने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है.
छतरपुर सीएसपी उमेश शुक्ला का कहना है कि हम लोगों को लगातार समझा रहे हैं, बेवजह घरों से बाहर ना निकलें और अगर इसके बाद भी आम आदमी इस बात को नहीं समझ रहा तो पुलिस सख्ती से पेश आएगी.
दो दिन के लिए किए गए लॉकडाउन के चलते पुलिस ने अलग से एक टीम का गठन किया है, जिसे स्पेशल फोर्स का नाम दिया है. काले कपड़े में यह पुलिसकर्मी कमांडो जैसे लग रहे हैं. लोगों को घरों से बाहर ना निकलने इसकी जिम्मेदारी पुलिस ने इन्हीं को दी है.
छतरपुर जिले में दो दिन के लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह से तैयार है, जिसको लेकर जिले के तमाम बड़े अधिकारी खुद आगे आकर लोगों को समझा इस दे रहे हैं.