छतरपुर। लॉकडाउन के चलते छतरपुर में पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो चुका है. जिसको देखते हुए परमार्थ समाज सेवी संस्थान और बुंदेलखंड ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वाधान में लोगों को रोजगार दिलाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम मिलने की संभावना है. फिलहाल संस्थान ने गरीबों को राशन वितरित किया है. इस अवसर पर बुंदेलखंड ग्रामीण विकास संस्थान के रामगोपाल शर्मा और कमलेश उपाध्याय भी उपस्थित रहे.
परमार्थ समाज सेवी संस्थान और बुंदेलखंड ग्रामीण विकास संस्थान ने तात्कालिक सहायता के तौर पर लगभग 60 परिवारों को राशन सामग्री प्रदान कर गरीब असहाय लोगों को राहत दी है. जिसमें आटा, दाल ,चावल, तेल, मसाले सहित संपूर्ण सामग्री बोरियों में भरकर पात्र लोगों के घर-घर जाकर प्रदान की गई.
परमार्थ समाज सेवी संस्थान के सचिव संजय सिंह ने बताया आने वाले समय में खजुराहो के लगभग हजार लोगों को पुनर्वास की योजना के तहत खाद्य संस्करण, कृषि और पशुपालन से संबंधित कार्य करने की उनकी अपनी एक योजना है. जो कि केंद्र सरकार की मंशा के तहत इस प्रारूप को तैयार किया जा रहा है. यह काम जुलाई महीने के आखिरी तक संचालित करने की योजना है.