छतरपुर। गढ़ीमलहरा क्षेत्र में आज जीएमपीएल का आगाज हुआ. विगत 6 वर्षों से लगातार चल रहे इस प्रीमियर लीग में नगर के 15 वार्डों की टीमें हिस्सा लेती है, जिसकी शुरुआत नगर परिषद के सहयोग से हुई.
इस बार जीएमपीएल कमेटी के अध्यक्ष रवि चौरसिया दद्दे ने पूरे टूर्नामेंट के आयोजन का बीड़ा उठाया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नीरज दीक्षित शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने हर संभव मदद देने का वादा किया. इस मौके पर विधायक नीरज दीक्षित ने कहा कि, गढ़ीमलहरा में खेल प्रेमियों के लिए विगत वर्ष स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी गई थी, जिसे जल्द पूरा किया जायेगा. वहीं उन्होंने खिलाड़ियों को लेकर कहा कि, खिलाड़ी बनने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है.
आज के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए नीरज दीक्षित ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. इस मौके पर विधायक नीरज दीक्षित के साथ पूर्व मंडी अध्यक्ष विनोद दीक्षित, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोतीलाल अहिरवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा तीजाबाई अहिरवार, नगर परिषद सीएमओ शिवी उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि मथुरा प्रसाद चौरसिया सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
खेला गया उद्घाटन
GMPL क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला वार्ड क्रमांक-13 और 14 के बीच खेला गया, जिसमें मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों का टॉस करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.
गढ़ीमलहरा प्रीमियर लीग का यह 6वां सीजन है. इस सीजन में नगर के 15 वार्डों की टीमें हिस्सा लेंगी. क्रिकेट टूर्नामेंट में कमेटी अध्यक्ष रवि चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, नगर की जिस वार्ड की टीम फाइनल में पहुंचेगी, उसे इनामी राशि और शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा.