छतरपुर। गढ़ीमलहरा के गौर रोड पर एक खेत में युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है, जिसकी सूचना उसके भाई ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
बताया जा रहा है कि गढ़ीमलहरा के वार्ड नंबर 5 के निवासी जितेंद्र पाल जिसकी उम्र 24 साल है, उसका शव उसके ही खेत में लगे बेर के पेड़ से लटकता हुआ मिला है. मृतक बीती शाम को रोजाना की तरह सोने के लिए खेत पर गया था, मंगलवार सुबह जब उसका भाई खेत पर पहुंचा तो वो बेर के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला.
आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और शव को पेड़ से उतार लिया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. शव के पास मोबाइल और ईयरफोन एवं एक चादर बिछा हुआ मिला है, जिससे पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है.
इस मामले में थाना प्रभारी अतुल दीक्षित का कहना है कि परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं एवं पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, कार्रवाई की जाएगी.