छतरपुर। लगातार हो रही बारिश के कारण NH-75 पर बना एक पुल ढह गया. पुल के बह जाने के कारण हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. जिसके बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुल बह जाने का कारण घटिया निर्माण बताया जा रहा है.
तेज बारिश के चलते बहा पुल, हाईवे पर लगा जाम - छतरपुर में तेज बारिश
छतरपुर जिले में तेज बारिश के कारण एनएच 75 पर स्थित पुल बह गया, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
तेज बारिश से पुल बहा
छतरपुर। लगातार हो रही बारिश के कारण NH-75 पर बना एक पुल ढह गया. पुल के बह जाने के कारण हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. जिसके बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुल बह जाने का कारण घटिया निर्माण बताया जा रहा है.
Intro:लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से जिले के ग्वालियर रीवा रोड पर बना एक डायवर्सन पुल टूट गया यह तो गांव को जोड़ता था!
Body:छतरपुर जिले के ग्वालियर रीवा पर डायवर्शन पुल एनएच 75 दो गांवो के अलीपुरा धरमपुरा बीच मढ़ा के मंदिर के पास स्थित है, जहाँ पर पुलिया बह जाने से हाइवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। लगातार सफ्ताह में दूसरी बार तेज़ बारिश के चलते पुलिया बह गई,निर्माण एजेंसी द्वारा मानकों के अनुसार डायवर्शन पुल निर्माण नही किया गया जिससे बार बार एनएच पर बनी पुलिया पानी के तेज बहाव से बह जाती है एन एच 75 बंद हो जाता है।
Conclusion:पुल टूटने की वजह तेज बारिश के अलावा घटिया निर्माण भी बताया जा रहा है बीती रात्रि बारिश से सैकड़ों लोगों के सामने पुल ढह गया गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह पुल गिरा उस वक्त कोई भी व्यक्ति इस पुल पर से नहीं गुजर रहा था!
Body:छतरपुर जिले के ग्वालियर रीवा पर डायवर्शन पुल एनएच 75 दो गांवो के अलीपुरा धरमपुरा बीच मढ़ा के मंदिर के पास स्थित है, जहाँ पर पुलिया बह जाने से हाइवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। लगातार सफ्ताह में दूसरी बार तेज़ बारिश के चलते पुलिया बह गई,निर्माण एजेंसी द्वारा मानकों के अनुसार डायवर्शन पुल निर्माण नही किया गया जिससे बार बार एनएच पर बनी पुलिया पानी के तेज बहाव से बह जाती है एन एच 75 बंद हो जाता है।
Conclusion:पुल टूटने की वजह तेज बारिश के अलावा घटिया निर्माण भी बताया जा रहा है बीती रात्रि बारिश से सैकड़ों लोगों के सामने पुल ढह गया गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह पुल गिरा उस वक्त कोई भी व्यक्ति इस पुल पर से नहीं गुजर रहा था!