छतरपुर। अमेरिका में कैलिफोर्निया की रहने वाली सांचेज वार्गेस मार्थाजूलिया करीब 5 साल पहले खजुराहो घूमने आई थीं. उन्हें यहां की खूबसूरती और आबो-हवा खूब भाई. लगा कि जैसे खजुराहो से उनका जन्मों पुराना नाता है. वे बार-बार खजुराहो आने लगीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात एक दुकान पर काम करने वाले अमन से हुई. शुरुआती बातचीत के बाद दोनों करीब आ गए. करीब 4 साल बाद अब 55 वर्षीय सांचेज 25 साल के अमन से शादी रचाने जा रही हैं. दोनों के बीच प्यार की पींगे 7 समंदर पार रहते हुए भी बढ़ती ही रहीं. दोनों ने इस दूरी को कभी प्यार के आड़े नहीं आने दिया.
पहले दोस्ती, फिर प्यार में बदली रिलेशनशिप : शेख अमन खजुराहो के ही रहने वाले हैं जबकि सांचेज कैलिफोर्निया में बच्चों को योग सिखाती हैं. दोनों में दोस्ती हुई तो सांचेज अमन के घर होम स्टे पर भी रहीं. इसी दौरान उनका रिश्ता पहले दोस्ती, फिर प्यार में बदला. दोनों ने अब रजिस्टर्ड मैरिज के लिए आवेदन दे दिया है. शेख अमन की ओर से अधिवक्ता नाजिम चौधरी ने ADM कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया है कि अमन से एक विदेशी महिला विवाह करना चाहती है. दोनों ही बालिग हैं और इसमें उनके परिवारों की रजामंदी भी है. शादी के बाद कहां रहेंगे, इस सवाल पर सांचेज ने कहा, 'खजुराहो और कैलिफोर्निया दोनों जगह घर हैं. आना-जाना लगा रहेगा.'
Breakup Effects Heart: ब्रेकअप आपके दिल को कैसे प्रभावित करता है? जाने यहां
साथ जीने-मरने की कसमें खाईं : अमन ने बताया, 'हमारी मुलाकात करीब 5 साल पहले हुई थी. उस समय मैं हैंडीक्राफ्ट की दुकान में काम करता था. सांचेज वहां खरीदी करने आईं और पहली मुलाकात वहीं हुई. मेल-मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा. दोस्ती हुई और वह कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला. अब शादी करके एक-दूसरे के साथ जिंदगी गुजारना चाहते हैं.' अमन फिलहाल खुद का छोटा-मोटा काम करते हैं. बता दें कि विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो में पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें विदेशी युवतियों ने भारतीय युवकों से शादियां की हैं.