भोपाल। प्रदेश में लगातार हो रहे अधिकारियों के तबादले पर बीजेपी ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया. सदन में बीजेपी विधायकों ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने तो सरपंचों तक के ट्रांसफर कर दिए. रीवा कलेक्टर ने शिवपुरवा पंचायत के सरपंच का ट्रांसफर कर दिया था. इसी मुद्दे पर बीजेपी ने सदन में हंगामा किया.
बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने ट्रांसफर पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब ट्रांसफर की लिस्ट बनी होगी तो ये बताया होगा कि सरपंचों के ट्रांसफर पर भी पैसा मिलता है, इसलिए सरपंच का नाम भी इसमें जोड़ दिया गया. पूर्व मंत्री ने कहा कि ये सरकार इस तरह के काम से पंचायती राज व्यवस्था पर कुठाराघात करने का काम कर रही है.
अधिकारियों के ट्रांसफर के मामले में बीजेपी सत्ता पक्ष पर विधानसभा में हमलावर रुख अपनाए हुई है. बीजेपी का आरोप है कि कई जिलों में तीन-तीन बार कलेक्टरों के ट्रांसफर कर दिए गए. कमनलाथ सरकार ने तो प्रदेश में ट्रांसफर उद्योग खोल दिया है.