भोपाल। मध्यप्रदेश के चौथे व देश के 7वें चरण के लिए निर्वाचन आयोग को एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके हैं. इस चरण में 8 संसदीय सीटों पर मतदान होना है. जिनमें आरक्षित सीटें देवास, उज्जैन, खरगोन, धार, रतलाम के अलावा खंडवा, मंदसौर और इंदौर शामिल हैं.
इन सभी सीटों पर 22 अप्रैल से नामांकन पत्र जमा हो रहे हैं, जिनमें 25 अप्रैल तक उज्जैन, धार में एक-एक अभ्यर्थी के एक-एक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं. वहीं मंदसौर-खंडवा में दो-दो अभ्यार्थियों के नाम 2- 2 निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं. रतलाम में एक अभ्यार्थी के दो, इंदौर में 4 अभ्यर्थियों के 4, खरगोन में 3 अभ्यर्थियों के 3 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं.
वहीं मध्यप्रदेश के तीसरे चरण और देश के छठवें चरण के निर्वाचन के लिए 8 संसदीय क्षेत्रों में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर चुके 169 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच में 149 अभ्यर्थी मान्य घोषित किए गए हैं. इस चरण में मुरैना, भिंड (अजा), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में चुनाव होने हैं. तीसरे चरण के निर्वाचन के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख 26 अप्रैल और मतदान की तारीख 12 मई निर्धारित की गई है.