बुरहानपुर। बिरोदा-पातोंडा रेलवे ट्रेक पोल नंबर 496/2 से 496/4 के बीच कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो बालकों की मौत हो गई, सूत्रों के मुताबिक दोनों बालक टहलने निकले थे, तभी अचानक पीछे से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. हादसा इतना भयानक था कि दोनों के शरीर बुरी तरह क्षत विक्षत हो गए थे.
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों रेलवे ट्रेक पर पहुंचे, राध के अंधेरे में बालकों की शिनाख्त नहीं हुई, लेकिन बाद में दोनों की पहचान बिरोदा निवासी इरफान और कलीम के रूप में हुई, हादसे के बाद लालबाग थाना पुलिस और रेलवे के अधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे, लालबाग पुलिस, जीआरपी पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने बालकों के शरीर के टुकड़ों को इकठ्ठा किया, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि घटना के बाद सुरक्षा के लिहाज से तीन ट्रेनों महाराष्ट्र के वाघोडा स्टेशन पर रोक दिया गया, हालांकि आधे घंटे बाद यातायात प्रभावित होने के चलते लोगों को रेलवे ट्रैक से हटाकर तीनों ट्रेनों को रवाना किया गया, जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय कलीम कक्षा 12वीं का छात्र था और 19 वर्षीय इरफान मजदूरी करता था.