ETV Bharat / state

देशभक्ति का जज्बा, 5 सालों से घर के आंगन में फहरा रहे तिरंगा - Burhanpur Tejas Kumar News

बुरहानपुर शहर में रहने वाले युवा तेजस कुमार शाह हर साल स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर के आंगन में तिरंगा फैराते हैं और उनकी पांच सालों से चल रही इस पहल की हर कोई सराहना करता है और गर्व महसूस करता है.

Burhanpur
Burhanpur
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 11:25 AM IST

बुरहानपुर। हमारे देश में कई ऐसे युवा हैं जो भारतीय सेना का हिस्सा न होते हुए भी, कुछ ऐसा कर रहे हैं जो अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहा है, दरअसल शहर के दलियावाड़ी में रहने वाले तेजस कुमार शाह का सपना भारतीय सेना में जाने का था लेकिन किसी कारणवश सेना में नहीं जा पाए, लेकिन उनके मन में देश और सैनिकों के प्रति सम्मान को कम नहीं होने दिया, तेजस 5 सालों से देश और सैनिकों सम्मान में अपने आंगन में राष्ट्रीयगान गाकर तिरंगा फहराते हैं, उनके जज्बे को देख क्षेत्रवासी भी गर्व महसूस करते हैं, उनकी गैर उपस्थिति में झंडा फहराने का काम उनकी माता सरोज बेन शाह करती है, देशभक्ति के जज्बे को देख हर कोई तेजस की तारीफ करता है.

Burhanpur
देशभक्ति का जज़्बा

तेजस का कहना है कि जब-जब जिन गद्दारों ने हमारे देश की तरफ आंख उठाकर देखा हैं, तब-तब हमारे सैनिकों ने युद्ध में उनसे लोहा लेते हुए उन्हें पराजित किया है, इस दौरान कुछ सैनिक शहीद भी हो गए, ऐसे वीर सपूतों के सम्मान में एक शख्स केवल झंडा दिवस ही नहीं बल्कि पूरे साल भर अपने आंगन में तिरंगा फहराता है, तेजस का कहना है कि भारतीय सेना में शामिल नहीं हुए तो क्या हुआ सैनिकों और देश के शान में यह तिरंगा आखिरी सांस तक लहराते रहेंगे, क्षेत्रवासी तेजस कुमार शाह के इस जज़्बे की सराहना करते नहीं थकते, उन्हें तेजस पर गर्व है, उनकी माता भी तिरंगा फहराती है.

बुरहानपुर। हमारे देश में कई ऐसे युवा हैं जो भारतीय सेना का हिस्सा न होते हुए भी, कुछ ऐसा कर रहे हैं जो अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहा है, दरअसल शहर के दलियावाड़ी में रहने वाले तेजस कुमार शाह का सपना भारतीय सेना में जाने का था लेकिन किसी कारणवश सेना में नहीं जा पाए, लेकिन उनके मन में देश और सैनिकों के प्रति सम्मान को कम नहीं होने दिया, तेजस 5 सालों से देश और सैनिकों सम्मान में अपने आंगन में राष्ट्रीयगान गाकर तिरंगा फहराते हैं, उनके जज्बे को देख क्षेत्रवासी भी गर्व महसूस करते हैं, उनकी गैर उपस्थिति में झंडा फहराने का काम उनकी माता सरोज बेन शाह करती है, देशभक्ति के जज्बे को देख हर कोई तेजस की तारीफ करता है.

Burhanpur
देशभक्ति का जज़्बा

तेजस का कहना है कि जब-जब जिन गद्दारों ने हमारे देश की तरफ आंख उठाकर देखा हैं, तब-तब हमारे सैनिकों ने युद्ध में उनसे लोहा लेते हुए उन्हें पराजित किया है, इस दौरान कुछ सैनिक शहीद भी हो गए, ऐसे वीर सपूतों के सम्मान में एक शख्स केवल झंडा दिवस ही नहीं बल्कि पूरे साल भर अपने आंगन में तिरंगा फहराता है, तेजस का कहना है कि भारतीय सेना में शामिल नहीं हुए तो क्या हुआ सैनिकों और देश के शान में यह तिरंगा आखिरी सांस तक लहराते रहेंगे, क्षेत्रवासी तेजस कुमार शाह के इस जज़्बे की सराहना करते नहीं थकते, उन्हें तेजस पर गर्व है, उनकी माता भी तिरंगा फहराती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.