बुरहानपुर। जिले में शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. यहां शाहपुर गांव में पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने सांसद रहे स्व.नंदकुमार सिंह चौहान की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद सीएम ने आमसभा को संबोधित किया. सीएम ने 11 कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया साथ ही 2 लाख 90 हजार विद्यार्थियों के खाते में 300 करोड़ की राशि का अंतरण किया.
-
मध्यप्रदेश की लाड़ली बेटियों के लिए एक और बड़ी सौगात आज हमने दी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत लाड़ली बेटियाँ अब अपने उपहार खुद चुनेंगी। अब मामा देंगे चेक, आप अपनी मर्जी से खरीदें जरूरत का सामान।
सदा खुश रहो मेरी बच्चियों! pic.twitter.com/ObgjZAXtrD
">मध्यप्रदेश की लाड़ली बेटियों के लिए एक और बड़ी सौगात आज हमने दी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 17, 2023
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत लाड़ली बेटियाँ अब अपने उपहार खुद चुनेंगी। अब मामा देंगे चेक, आप अपनी मर्जी से खरीदें जरूरत का सामान।
सदा खुश रहो मेरी बच्चियों! pic.twitter.com/ObgjZAXtrDमध्यप्रदेश की लाड़ली बेटियों के लिए एक और बड़ी सौगात आज हमने दी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 17, 2023
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत लाड़ली बेटियाँ अब अपने उपहार खुद चुनेंगी। अब मामा देंगे चेक, आप अपनी मर्जी से खरीदें जरूरत का सामान।
सदा खुश रहो मेरी बच्चियों! pic.twitter.com/ObgjZAXtrD
अधूरा सपना होगा पूरा: कार्यक्रम के दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मंच से स्व. नंदकुमार सिंह चौहान को याद करते हुए कहा कि, उनकी कमी को पूरा नहीं कर सकते लेकिन मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उनके अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे. उनकी आत्मा को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि, हमें तो अभी लगता है कि, 'नंदू भैया मुस्कुराते हुए आएंगे फिर किसी कार्यकर्ता या जनता का कार्य मुझे बताएंगे'. हमने बहुत लंबे समय तक साथ में काम किया है. आज भी मुझे लगता है नंदू भैया मेरे साथ हैं. जब मेरे साथ थे तो सभी नगर निगमों में बीजेपी ने जीत हांसिल की थी.
मध्य प्रदेश की राजनीति से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें... |
निर्माण कार्यों का भूमिपूजन: सीएम ने आगे कहा कि, "नंदू भैया" जन्मजात नेता थे. उनके खून का एक-एक कतरा जनता की सेवा के लिए लगा रहा. बुरहानपुर जिले के शाहपुर में सिंगल क्लिक के माध्यम से 2 लाख 90 हजार विद्यार्थियों के खाते में 300 करोड़ की राशि का अंतरण किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में 11.52 करोड़ की लागत से बनने वाले 4 कार्यों का लोकार्पण व 69.73 करोड़ की लागत के सात निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया है. आजीविका मिशन से जुड़ी बहनों को ट्रैक्टर एवं स्कूटी देने की बात कही गई है.