बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के मौके पर बुरहानपुर के जिला अस्पताल में कांग्रेस नेताओं ने मरीजों को फल बांटे. इससे वार्ड में भर्ती मरीज काफी खुश हो गए. इस दौरान वार्ड में भर्ती अपने परिजन से मिलने आई इंदौर की बुजुर्ग महिला यह सुनते ही झूमने लगी कि आज सीएम कमलनाथ का जन्मदिन है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि 11 महीनों के भीतर सीएम कमलनाथ ने प्रदेश की महिलाओं और बुजुर्गों के हित में कई महत्त्वपूर्ण योजनाएं लागू कर उनका दिल जीत लिया है. सीएम कमलनाथ के जन्मदिन पर बुजुर्ग महिला ने खुशी से झूमकर आशीर्वाद दिया है, इससे बड़ा तोहफा क्या होगा. साथ ही उन्होंने बताया की कमलनाथ के आदेश थे की उनके जन्मदिन पर कोई होर्डिंग, बैनर न लगाए इसलिए हमने अस्पताल में मरीजों के फल बांटे हैं.