ETV Bharat / state

ऑयल मिल संचालक के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर मामला दर्ज - Case filed against oil mill operator

जिले की कामेश्वर ऑइल मिल में मालिक की लापरवाही के कारण मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसके बाद मिल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Case filed against mill owner
मिल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:53 PM IST

बुरहानपुर। जिले के रेणुका माता मंदिर के पास स्थित कामेश्वर ऑइल मिल में मालिक की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां काम के दौरान एक मजदूर को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद अन्य मजदूर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं मिल मालिक से नाराज मजदूरों ने उसके खिलाफ शिकारपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

Case filed against mill owner
मिल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

दरअसल ऑइल मिल में काम करने वाला योगेश नामक व्यक्ति पिछले 14 साल से काम कर रहा है. वह ऑइल मिल प्रांगण में ही रहता था और मिल में कपास की सरकी को बोरी से मशीन में डालने का काम करता था. लेकिन मिल मालिक की लापरवाही के कारण मशीन के छलनी की जाली कई दिनों से टूटी हुई थी, जिसकी मरम्मत नहीं कराई गई थी. मजदूर के बार-बार कहने के बाद भी मरम्मत नहीं कराई गई, इस दौरान मजदूर का पैर फिसलने से उसका पैर मशीन के कनवर में आ गया. जिसके चलते उसके पंजे की 3 उंगलियां एवं पंजे के उपर गंभीर चोट आई हैं और उंगलियों में फ्रैक्चर आ गया है.

जिसके बाद ऑइल मिल के मालिक के खिलाफ सुरक्षा को दरकिनार कर लापरवाही बरतने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना शिकारपुरा पुलिस ने मिल मालिक के खिलाफ धारा 287, 338 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली है.

बुरहानपुर। जिले के रेणुका माता मंदिर के पास स्थित कामेश्वर ऑइल मिल में मालिक की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां काम के दौरान एक मजदूर को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद अन्य मजदूर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं मिल मालिक से नाराज मजदूरों ने उसके खिलाफ शिकारपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

Case filed against mill owner
मिल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

दरअसल ऑइल मिल में काम करने वाला योगेश नामक व्यक्ति पिछले 14 साल से काम कर रहा है. वह ऑइल मिल प्रांगण में ही रहता था और मिल में कपास की सरकी को बोरी से मशीन में डालने का काम करता था. लेकिन मिल मालिक की लापरवाही के कारण मशीन के छलनी की जाली कई दिनों से टूटी हुई थी, जिसकी मरम्मत नहीं कराई गई थी. मजदूर के बार-बार कहने के बाद भी मरम्मत नहीं कराई गई, इस दौरान मजदूर का पैर फिसलने से उसका पैर मशीन के कनवर में आ गया. जिसके चलते उसके पंजे की 3 उंगलियां एवं पंजे के उपर गंभीर चोट आई हैं और उंगलियों में फ्रैक्चर आ गया है.

जिसके बाद ऑइल मिल के मालिक के खिलाफ सुरक्षा को दरकिनार कर लापरवाही बरतने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना शिकारपुरा पुलिस ने मिल मालिक के खिलाफ धारा 287, 338 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.