बुरहानपुर| जिले के उपनगर लालबाग मार्ग स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेत्र चिकित्सालय को जिला अस्पताल में स्थानांतरित करने के आदेश पर जिले की सियासत गरमाई हुई है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी विक्रम सिंह वर्मा ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर राजेश कुमार कॉल के आदेश का हवाला देते हुए जिला अस्पताल में स्थानांतरित करने का आदेश सूचना पटल पर चस्पा कर दिया.
इस आदेश का विरोध करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनीस नेत्र चिकित्सालय से सवारी टैंपो में बैठकर मरीजों के साथ कलेक्टर के बंगले पर पहुंच गई, जहां कलेक्टर राजेश कुमार कॉल ने चर्चा के बाद मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को फोन पर अस्पताल बंद नहीं करने की मांग की, जिसके बाद मामला शांत हुआ है.
मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने स्वास्थ्य मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए संवेदनहीन कहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आदेश में स्पष्ट लिखा है, कि स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर के आदेशानुसार समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं को एक ही छत के नीचे जिला अस्पताल में उपलब्ध कराना है. जिसके चलते स्थानांतरित करने के आदेश दिए गए हैं.