बुरहानपुर। नेपानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोराडिया मे एक शख्स ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. इस शख्स ने अपने पिता पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. मृतक के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना नेपानगर थाने में दी.
बताया जा रहा है कि मृतक का आरोपी बेटा शराब पीने का आदी था, जिसके चलते दोनों में हमेशा कहासुनी होती थी. हत्या के पहले भी आरोपी जीतेंद्र ने शराब पीकर अपने पिता से झगड़ा किया था. इसी दौरान आरोपी ने आपा खो दिया और अपने पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक मृतक वामन गांव में कोटवार के पद पर तैनात था और नेपानगर से 20 किलोमीटर दूर गोराडिया गांव में रहता था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.