बुरहानपुर। कोरोना का संक्रमण कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है, शनिवार को 58 नए मरीज मिलने के बाद रविवार सुबह 7 और नए मरीज मिले हैं. जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 279 तक पहुंच चुका है. जिनमें से 13 मरीजों की मौत हो चुकी है और 105 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन चिंतित है. जिले में 85 प्रतिशत से अधिक कंटेन्मेंट एरिया बनाए जा चुके हैं. जहां स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, उषा कार्यकर्ता लोगों की स्क्रीनिंग और त्रिकुट काढ़ा वितरित कर रही हैं. वहीं कंटेन्मेंट एरिया में कोई भी व्यक्ति अनावश्यक न घूमे, इसकी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.
कोरोना वायरस ने शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी दस्तक दे दी है, ग्राम बहादरपुर, सिवल, जैनाबाद, इच्छापुर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ऐसे मरीजों को जिला प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर, आइसोलेशन वार्ड, और होम क्वारेंटाइन किया है.