भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल से अमित शाह बनकर फोन पर बात करने वाले एयर फोर्स विंग कमांडर कुलदीप बाघेला और एक डॉक्टर को स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ)ने गिरफ्तार किया है. प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में कुलपति के पद के लिए डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला ने साक्षात्कार दिया था, जिसको लेकर ही डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला के मित्र विंग कमांडर कुलदीप बाघेला ने राज्यपाल से नियुक्ति के लिए अमित शाह बनकर फोन पर बात की थी.
विंग कमांडर कुलदीप बाघेला ने राज भवन कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया और राज्यपाल से बात कर चंद्रेश शुक्ला को विश्वविद्यालय का कुलपति बनाने की सिफारिश की, लेकिन बातचीत से राज्यपाल को शंका हुई और उन्होंने पहले अमित शाह के कार्यालय से संपर्क किया जहां से बताया गया कि इस तरह का कोई भी फोन गृह मंत्री के कार्यालय से नहीं किया गया है.
राज्यपाल ने इसकी शिकायत एसटीएफ से की जिसके बाद एसटीएफ ने दोनों आरोपी चंद्रेश शुक्ला और विंग कमांडर कुलदीप बाघेला को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला सर्जन है और भोपाल में डेंटल वर्ल्ड नाम से अस्पताल चलाते हैं. वहीं कुलदीप भागेला दिल्ली एयरफोर्स हेड क्वार्टर पदस्थ है जो पहले मध्य प्रदेश राज्यपाल के 3 साल सहायक भी रह चुके हैं.