भोपाल। शुक्र या venus को ऐश्वर्य, कीर्ति और प्यार का वाहक माना जाता है. शुक्र को कलात्मकता से भी जोड़ते हैं, सो इस दिन कला के हर अंग को अपनाने की कोशिश की जानी चाहिए, रचनात्मक बनें और अंदर के रॉक स्टार को खुल कर खेलने दें. वीनस feminine ग्रह माना जाता है, इसलिए इसे सौम्यता और कामुकता के रंग सफेद से जोड़ा जाता है. शुक्रवार को सफेद या हल्के गुलाबी रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है साथ ही मां लक्ष्मी की भी अराधना होती है सो रंग तो जो उनको भाता है वो भी अहम है. आइए शुक्रवार के रंगों के ताने बाने को और समझते हैं और जानते हैं कि रंग और हमारी आस्था कैसे मिलकर एक खूबसूरत सा कोलाज बनाती है. बताते हैं आपको किस रंग के कपड़े आप आज पहनेंगे तो आपकी किस्मत चमक उठेगी.
- यह दिन माता लक्ष्मी को भी समर्पित है. इस दिन माता लक्ष्मी की भी पूजा अर्चना होती है.
- मां वैभव लक्ष्मी- यानी धन ऐश्वर्य की देवी को पूजा जाता है और सांय काल समर्पित किया जाता है लाल रंग
- पूजा करते वक्त माना जाता है कि लाल, गुलाबी या कोई भी गाढ़े रंग के कपड़े पहनने से माता प्रसन्न होती हैं
- जानकार मानते हैं कि मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी या लाल चूड़ियां अर्पित करने से आर्थिक तंगी से निजात मिलती है
- सादे और हलके रंगों का इस्तेमाल भी पर्सनैलिटी को निखारता है
यकीन मानें रंगों का व्यक्तित्व पर असर पड़ता ही है. एक बात तय है कि ऐसा करने से कुछ विशेष हो या न हो, बस अपनी सोच सकारात्मक बनी रहती है. सोच को बदलने से जीने का तरीका अपने आप बेहतर हो जाता है.