भोपाल। भले ही CAB पर राष्ट्रपति ने भी मंजूरी दे दी हो लेकिन इस पर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति जताई तो पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने उन पर में जोरदार निशाना साधा है, उन्होंने आरिफ मसूद से पूछा है कि वो भोपाल से विधायक हैं या फिर इस्लामाबाद से. सारंग ने कहा कि जब भी देश के हित और देश की अखंडता की बात होती है तो कांग्रेस नेताओं के बयान पाकिस्तान जैसे लगते हैं.
विश्वास सारंग ने कहा कि आरिफ मसूद ने इस बार मुख्यमंत्री कमलनाथ को ही चैलेंज किया है, कमलनाथ को बताना चाहिए कि क्या वो आरिफ मसूद से डरते हैं. उन्हेंने आरिफ मशूद के बहाने कांग्रेस को घेरा और कहा कि कांग्रेस विधायक मसूद हमेशा भोपाल और मध्यप्रदेश का माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं, कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि, क्या आरिफ मसूद का बयान कांग्रेस का अधिकृत बयान है या नहीं.
भोपाल से विधायक आरिफ मसूद ने कहा था कि, मैं अपने नेता से अनुरोध करूंगा कि जिस तरीके से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने साहस दिखाया है, उसी तरह हमारी सरकार को भी सीएबी और एनआरसी को रिजेक्ट करना चाहिए और अगर मध्य प्रदेश सरकार एनआरसी लागू करेगी तो वह विधानसभा के सदस्य नहीं रहेंगे.