भोपाल। भोपाल में बैरसिया के ग्राम खजूरिया रामदास की आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को वचन उत्सव अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को कुपोषण खत्म करने की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता दांगी ने लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत कन्याओं को प्रमाण पत्र वितरित किए.
भारत सरकार द्वारा 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती और धात्री माताओं के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार के लिए महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय पोषण मिशन का गठन किया गया है. जिसमें गांव-गांव में पोषण अभियान चलाया जा रहा है. कुपोषण को चरणबद्ध तरीके से दूर करने के लिए आगामी 3 वर्षो के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. जिसमें 6 वर्ष के बच्चों में ठिगनेपन से बचाव, इसमें कुल 6 प्रतिशत से प्रति वर्ष 2 प्रतिशत की दर से कमी लाना, बच्चों का अल्प पोषण से बचाव, इसमें कुल 6 प्रतिशत प्रति वर्ष 2 प्रतिशत की दर से कमी लाना. 6 से 59 माह के बच्चों में एनीमिया के प्रसार में कुल 9 प्रतिशत प्रति वर्ष 3 प्रतिशत की दर से कमी लाना लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
वहीं 15 से 49 वर्ष की किशोरियों, गर्भवती और धात्री माताओं में एनीमिया के प्रसार में कुल 9 प्रतिशत प्रति वर्ष 3 प्रतिशतकी दर से कमी लाना, कम वजन के साथ जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या में कुल 6 प्रतिशत प्रति वर्ष 2 प्रतिशत की दर से कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.