भोपाल| राजधानी में देर रात एमपी नगर क्षेत्र में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला एमपी नगर जोन-टू में सरगम टॉकीज के पास पार्किंग का है. लड़की ने दो युवकों पर पार्किंग के पास छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है वायरल वीडियो में लड़की दोनों युवकों पर आरोप लगाती नजर आ रही है.
युवती के मुताबिक उसका दोस्त चलते-चलते किसी काम से रुक गया और लड़की अकेले धीरे-धीरे पैदल चल रही थी. तभी पीछे से स्कूटर पर सवार दो युवकों के द्वारा लड़की को अकेला देख छेड़खानी करने की कोशिश की, यहां तक की उसे साथ चलने के लिए भी पूछा. लड़कों ने ये बात सुनकर उन्हें तुरंत वहीं रोका और मारपीट की. वायरल हो रहे वीडियो में दोनों लड़के कह रहे हैं कि आप हमारी बहन जैसी हो और यदि हम ऐसा करते तो आपके रोकने के बाद क्या हम रुकते.
नोट: ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.