ETV Bharat / state

बाहर फंसे श्रमिकों को वापस लाने का सिलसिला जारी, कुल 5 लाख 69 हजार पहुंचे अपने घर

author img

By

Published : May 31, 2020, 8:56 AM IST

लॉकडाउन में रोजगार छिन जाने के बाद लगातार श्रमिकों का पलायन जारी है. वहीं प्रदेश की बात करें तो देश के विभिन्न प्रदेशों से श्रमिकों को लेकर अब तक 132 ट्रेन मध्य प्रदेश आ चुकी हैं.

trapped laborers in different states reached to their home
श्रमिक पहुंच रहे अपने घर

भोपाल। कोविड-19 संक्रमण के चलते देशभर में 22 मार्च से जारी लॉकडाउन के चलते श्रमिकों का पलायन लगातार जारी है. विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिक लगातार अपने गंतव्य पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं. कुछ श्रमिक साइकिलों से तो कुछ मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए रवाना हो रहे हैं, लेकिन अब राज्य शासन की ओर से इन सभी श्रमिकों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जो श्रमिक मध्य प्रदेश में फंसे हुए हैं और दूसरे राज्य जाना चाहते हैं, उनके लिए भी विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. इसके अलावा विभिन्न राज्यों में फंसे हुए प्रदेश के श्रमिकों को वापस लाने के लिए भी राज्य शासन की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसकी वजह से लाखों श्रमिकों को फायदा हो रहा है. स्पेशल ट्रेन का यह सिलसिला अभी आगे भी जारी रहेगा.

विभिन्न प्रदेशों से श्रमिकों को लेकर अब तक 132 ट्रेन मध्य प्रदेश आ चुकी हैं. इन ट्रेनों से एक लाख 69 हजार श्रमिक लाए जा चुके हैं. कुल 140 ट्रेन आने की संभावना अभी भी है. 30 मई यानि शनिवार को भी एक ट्रेन आई. अभी तक मुख्य रूप से महाराष्ट्र से 36, गुजरात से 30, हरियाणा से 15, तेलंगाना और पंजाब से 7-7, कर्नाटक और तमिलनाडु से 4-4, गोवा से 3 सहित केरल, राजस्थान, दिल्ली और जम्मू से 2-2 ट्रेन आ चुकी हैं.

5 लाख 69 हजार श्रमिक अपने घरों की ओर रवाना

अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि अभी तक करीब 5 लाख 69 हजार श्रमिक वापस लाए जा चुके हैं. इनमें से बसों के माध्यम से करीब 4 लाख और ट्रेन से करीब एक लाख 69 हजार श्रमिक लाए गए हैं.

अब तक गुजरात से 2 लाख 14 हजार श्रमिक, राजस्थान से एक लाख 25 हजार और महाराष्ट्र से एक लाख 33 हजार श्रमिक वापस लाए जा चुके है. इसके साथ ही गोवा, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना से भी श्रमिक लाए गए हैं. प्रदेश के बाहर के करीब 4 लाख 60 हजार श्रमिकों को अन्य प्रदेशों की सीमा तक बसों के माध्यम से पहुंचाया गया है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. समीक्षा बैठक के दौरान भी अधिकारियों से इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट ली जा रही है.

भोपाल। कोविड-19 संक्रमण के चलते देशभर में 22 मार्च से जारी लॉकडाउन के चलते श्रमिकों का पलायन लगातार जारी है. विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिक लगातार अपने गंतव्य पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं. कुछ श्रमिक साइकिलों से तो कुछ मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए रवाना हो रहे हैं, लेकिन अब राज्य शासन की ओर से इन सभी श्रमिकों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जो श्रमिक मध्य प्रदेश में फंसे हुए हैं और दूसरे राज्य जाना चाहते हैं, उनके लिए भी विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. इसके अलावा विभिन्न राज्यों में फंसे हुए प्रदेश के श्रमिकों को वापस लाने के लिए भी राज्य शासन की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसकी वजह से लाखों श्रमिकों को फायदा हो रहा है. स्पेशल ट्रेन का यह सिलसिला अभी आगे भी जारी रहेगा.

विभिन्न प्रदेशों से श्रमिकों को लेकर अब तक 132 ट्रेन मध्य प्रदेश आ चुकी हैं. इन ट्रेनों से एक लाख 69 हजार श्रमिक लाए जा चुके हैं. कुल 140 ट्रेन आने की संभावना अभी भी है. 30 मई यानि शनिवार को भी एक ट्रेन आई. अभी तक मुख्य रूप से महाराष्ट्र से 36, गुजरात से 30, हरियाणा से 15, तेलंगाना और पंजाब से 7-7, कर्नाटक और तमिलनाडु से 4-4, गोवा से 3 सहित केरल, राजस्थान, दिल्ली और जम्मू से 2-2 ट्रेन आ चुकी हैं.

5 लाख 69 हजार श्रमिक अपने घरों की ओर रवाना

अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि अभी तक करीब 5 लाख 69 हजार श्रमिक वापस लाए जा चुके हैं. इनमें से बसों के माध्यम से करीब 4 लाख और ट्रेन से करीब एक लाख 69 हजार श्रमिक लाए गए हैं.

अब तक गुजरात से 2 लाख 14 हजार श्रमिक, राजस्थान से एक लाख 25 हजार और महाराष्ट्र से एक लाख 33 हजार श्रमिक वापस लाए जा चुके है. इसके साथ ही गोवा, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना से भी श्रमिक लाए गए हैं. प्रदेश के बाहर के करीब 4 लाख 60 हजार श्रमिकों को अन्य प्रदेशों की सीमा तक बसों के माध्यम से पहुंचाया गया है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. समीक्षा बैठक के दौरान भी अधिकारियों से इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.