भोपाल। राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. जहां तेज रफ्तार एक ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. हादसे में घटनास्थल पर ही दोनों पिता-पुत्र की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.
पिता-पुत्र दोनों लोग रिश्तेदारों से मिलने गोहरगंज गए थे. वहां से जब वापस अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से वाहन लेकर फरार हो गया. अब पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि, ट्रक इतनी तेज रफ्तार में था कि उसका ड्राइवर ट्रक को संभाल नहीं पाया और पिता-पुत्र को टक्कर मार मौके से फरार हो गया.