भोपाल। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा, कहीं पर कोहरा रहा जिसकी वजह से वातावरण में ठंड बढ़ी. सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस बैतूल और मलाजखंड में दर्ज किया गया.
मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अभी तो प्रदेश के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन कल से ये कम होगा, वहीं कोहरे की बात करें तो उत्तरी मध्य प्रदेश खासकर ग्वालियर, चंबल रिवर संभाग में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा.
भोपाल के मौसम की बात करें तो भोपाल में तापमान 1-3 डिग्री कम हो सकता है, वहीं प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में 10 दिसंबर के बाद हल्की बारिश और भोपाल में 12 दिसंबर तक बूंदाबांदी होने की संभावना है.