भोपाल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. इस साल के बजट में गरीब और मध्यम वर्ग पर ज्यादा फोकस किया गया है. इसी कड़ी में बजट पेश होने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है.
राजधानी भोपाल के लोगों ने इस बजट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. जिसमें किसी ने इस बजट को लेकर नाराजगी दिखाई तो किसी ने खुशी जाहिर की. इसी दौरान सोनाली तिवारी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को फायदा मिला है. सहायता समूह की महिलाओं का जो एक लाख तक का लोन और 5 हजार तक की ओवर ड्राफ्टिंग का है वो उन्हें फायदा देगा. वहीं गोल्ड पर बढ़ी ड्यूटी की वजह से इन्होने नाराजगी दिखाई.
वहीं टैक्स को लेकर सिद्धार्थ चतुर्वेदी का कहना है कि टैक्स से कुछ खास राहत नहीं है लेकिन आम नागरिक को कुछ इनडायरेक्ट फायदा जरूर मिला है. उन्होंने बताया कि टैक्सेसन पर हमें कुछ फायदा नहीं दिख रहा अभी हमें थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. लो कॉस्ट हाउसिंग वालों को इससे काफी फायदा होगा.