ETV Bharat / state

राज्यसभा के नामांकन के लिए कुछ विधायकों को रोक रखी है कांग्रेस - निर्दलीय विधायक

अटकलें लगाई जा रही थी कि बसपा के दो और सपा के एक विधायक बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं, पर ऐसा कुछ नहीं है.

Support of all independent MLAs with Congress
कुछ विधायकों को राज्यसभा चुनाव के नांमकन के लिए रोका गया
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 4:35 PM IST

भोपाल। कांग्रेस ने अपने तमाम विधायकों को जयपुर भेज दिया है, लेकिन कांग्रेस विधायकों के साथ बसपा के दो और सपा के एक विधायक जयपुर नहीं गए हैं, साथ ही होली के मौके पर दो विधायकों ने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी, जिसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस के 94 विधायकों को जयपुर भेजा गया है, वहीं कुछ विधायकों को राज्यसभा चुनाव के नांमकन के लिए रोक लिया गया है.

कुछ विधायकों को राज्यसभा चुनाव के नांमकन के लिए रोका गया

मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी खेल में निर्दलीय और दूसरे दलों के विधायकों को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां एक तरफ कांग्रेस और बीजेपी अपने विधायकों को बचाने में लगे हैं और उन्हें प्रदेश से बाहर सेफ जगह पर भेज दिए हैं. बीजेपी ने अपने विधायकों को रात में ही रवाना कर दिया था, जबकि कांग्रेस ने भी अपने 94 विधायकों को जयपुर भेज दिया है, साथ ही 8 विधायकों को राज्यसभा के नामांकन के लिए रोक कर रखा गया है.

सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि बसपा के दो विधायक रामबाई और संजीव सिंह और सपा विधायक राजेश शुक्ला कांग्रेस के साथ आखिर रवाना क्यों नहीं हुए, वहीं बसपा के संजीव सिंह और सपा के राजेश शुक्ला ने होली के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात की थी, जिसके बाद इनके पार्टी बदलने के कयास लगाए जा रहे थे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ये दावा किया गया कि तमाम निर्दलीय और सपा-बसपा के विधायकों का समर्थन कांग्रेस के साथ है.

सपा-बसपा के विधायक बाहर नहीं भेजे जाने के मामलें में मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि तीनों विधायक हमारे साथ हैं और अगर इन्हें बाहर भेजा जाएगा तो किसी दूसरी व्यवस्था से भेजा जाएगा.

भोपाल। कांग्रेस ने अपने तमाम विधायकों को जयपुर भेज दिया है, लेकिन कांग्रेस विधायकों के साथ बसपा के दो और सपा के एक विधायक जयपुर नहीं गए हैं, साथ ही होली के मौके पर दो विधायकों ने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी, जिसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस के 94 विधायकों को जयपुर भेजा गया है, वहीं कुछ विधायकों को राज्यसभा चुनाव के नांमकन के लिए रोक लिया गया है.

कुछ विधायकों को राज्यसभा चुनाव के नांमकन के लिए रोका गया

मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी खेल में निर्दलीय और दूसरे दलों के विधायकों को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां एक तरफ कांग्रेस और बीजेपी अपने विधायकों को बचाने में लगे हैं और उन्हें प्रदेश से बाहर सेफ जगह पर भेज दिए हैं. बीजेपी ने अपने विधायकों को रात में ही रवाना कर दिया था, जबकि कांग्रेस ने भी अपने 94 विधायकों को जयपुर भेज दिया है, साथ ही 8 विधायकों को राज्यसभा के नामांकन के लिए रोक कर रखा गया है.

सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि बसपा के दो विधायक रामबाई और संजीव सिंह और सपा विधायक राजेश शुक्ला कांग्रेस के साथ आखिर रवाना क्यों नहीं हुए, वहीं बसपा के संजीव सिंह और सपा के राजेश शुक्ला ने होली के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात की थी, जिसके बाद इनके पार्टी बदलने के कयास लगाए जा रहे थे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ये दावा किया गया कि तमाम निर्दलीय और सपा-बसपा के विधायकों का समर्थन कांग्रेस के साथ है.

सपा-बसपा के विधायक बाहर नहीं भेजे जाने के मामलें में मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि तीनों विधायक हमारे साथ हैं और अगर इन्हें बाहर भेजा जाएगा तो किसी दूसरी व्यवस्था से भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.