नई दिल्ली/भोपाल। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में ईडी ने कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल की है. फिलहाल अभी रतुल पुरी इस मामले में तिहाड़ जेल में बंद है. पिछले महीने 25 अक्टूबर को कोर्ट ने रतुल पुरी की न्यायिक हिरासत बढ़ाई थी, जो आज खत्म हो रही थी. स्पेशल जज अरविंद कुमार ने ईडी को 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक पूछताछ की अनुमति दी थी, जिसके बाद अनुमति मिलते ही ईडी ने इस मामले में फुर्ती से काम किया और आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल दाखिल कर दिया.
कोर्ट में ईडी के बयान के बाद 9 अगस्त को कोर्ट ने रतुल पुरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. जिसके बाद 3 सितंबर को कोर्ट ने रतुल जांच में शामिल होने की इच्छा जताते हुए कोर्ट से गैर जमानती वारंट रद्द किए जाने की मांग की थी, वहीं ईडी ने कहा था कि उसने पिछले 6 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो उपस्थित नहीं हुए. जिस पर रतुल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी.
बता दे 27 जुलाई को भी ईडी ने रतुल पुरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वो ईडी दफ्तर से बहाना बना कर भाग निकले थे. रातुल पुरी पर आरोप है कि अगस्ता हेलिकॉप्टर केस में उनकी कंपनियों में दुबई से पैसा ट्रांसफर किया गया था. ईडी जांच कर रही है कि आखिर रतुल की कंपनी में किसके इशारे पर पैसा आया.