भोपाल। कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं को कुछ समय के लिए रद्द कर दी गई है.अब माध्यमिक शिक्षा मंडल ने फीस और परीक्षा में विद्यार्थियों को राहत देते हुए नए आदेश जारी किए हैं.
स्कूल शिक्षा विभाग के जारी नए आदेश के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध प्रदेश के सभी स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 की बकाया शुल्क विद्यार्थी 30अप्रैल 2020 तक जमा कर सकते हैं.
इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की जिन विषयों की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी है, उन विषयों की परीक्षा लॉकडाउन खत्म होने के बाद आयोजित होगी. इन परीक्षा की तिथि माध्यमिक शिक्षा मंडल बाद में घोषित करेगा.