भोपाल। दक्षिण कोरिया के स्कूल शिक्षा व्यवस्था का अध्ययन कर लौटे स्कूली शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा भारत से दो साल पहले आजाद हुए दक्षिण कोरिया ने अपनी शिक्षा व्यवस्था में काफी नवाचार किए हैं. दक्षिण कोरिया में गणित और साइंस को आर्ट से जोड़ा गया है. स्कूल स्तर पर ही छात्रों को स्वरोजगार से जोड़ने की ट्रेनिंग दी जाती है. मंत्री ने संकेत देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भी दक्षिण कोरिया की तर्ज पर स्कूल शिक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी.
मंत्री ने बताया कि इसके पहले भी प्राचार्यो को साउथ कोरिया की यात्रा पर भेजा गया था. साउथ कोरिया में शिक्षा व्यवस्था में किए गए प्रयोगों को देखकर प्राचार्य काफी उत्साहित है. वे जल्द ही यात्रा को लेकर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिसके आधार पर प्रदेश में अभी से शिक्षा व्यवस्था में बदलाव किए जाएगे.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी प्राचार्य का एक दल अध्ययन के लिए साउथ कोरिया की यात्रा पर गया था.