भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार के नई शराब दुकान खोले जाने के निर्णय का विरोध किया है. शिवराज सिंह ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ सरकार दारू बेचने और रेत बेचने में लगी हुई है. सरकार के इन कारनामों के खिलाफ BJP सड़क और सदन में जनता की लड़ाई लड़ेगी. वो किसी कीमत पर शराब की दुकानें नहीं खुलने देंगे.
शिवराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि शराब दुकानों के बगल में बैठ कर पीने की उत्तम व्यवस्था बनाने वाले, रात 12 बजे तक शराब दुकान खुलवाने और घर में 10 शराब बोतलें रखने का आदेश देने वाले उन्हें सीख ना दें. एक तरफ कमलनाथ सरकार के सामने राजस्व जुटाने की चुनौती है तो दूसरी तरफ नई आबकारी नीति को लेकर कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
शिवराज का कमलनाथ सरकार पर बयान
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार की शराब नीति पर कई तरह के सवाल खड़े किए थे और सरकार पर माफिया के हाथ में खेलने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार दारू और रेत बेचने में लगी हुई है. बड़े पैमाने पर प्रदेश में शराब की दुकानें खोली जा रही हैं. शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि वो किसी भी कीमत पर शराब की दुकानें नहीं खुलने देंगे. जिस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.