ETV Bharat / state

Shivraj Cabinet Decisions: शराब पर सरकार का बड़ा निर्णय, नई आबकारी नीति पर कैबिनेट की मुहर, MP में बंद होंगे सभी अहाते

शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. बैठक में मध्य प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है.

Shivraj Cabinet Decisions
शराब पर सरकार का बड़ा निर्णय
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 9:33 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा प्रदेश में शराब के मुद्दे पर जताई जा रही आपत्ति को देखते हुए राज्य सरकार ने आबकारी नीति में बड़ा निर्णय लिया है. राज्य सरकार ने नई कैबिनेट नीति को मंजूरी देते हुए प्रदेश में चलने वाले तमाम अहातों को बंद करने का निर्णय लिया है. प्रदेश में अब कोई भी अहाते नहीं चलेंगे. साथ ही प्रदेश में शॉप बार भी संचालित नहीं होंगे. यानी अब शराब लेकर दुकान में बैठकर इसका सेवन नहीं कर सकेंगे. राज्य सरकार ने तय किया है कि अब स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर सहित तमाम शैक्षणिक संस्थानों से शराब दुकानों की दूरी को 50 मीटर से बढ़ाकर 100 मीटर होगी.

MP Liquor Ban: उमा भारती ने शराब की दुकान के बाहर फिर लगाई चौपाल, अहाते का जताया विरोध

शराब पीकर वाहन चलाने पर और सख्ती होगी: कैबिनेट में निर्णय लिया गया है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक नियमों को अब और सख्त किया जाएगा. इसके लिए कैबिनेट की बैठक में कार्रवाई के प्रावधान और सख्त करने का निर्णय लिया गया. ताकि वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में शराब के सेवन को हतोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है. यही वजह है कि 2010 से प्रदेश में एक भी नई शराब की दुकान नहीं खोली गई है.

प्रदेश में बंद होंगी करीब 300 दुकानें: राज्य सरकार द्वारा शिक्षण संस्थाओं से शराब दुकानों की दूरी 50 मीटर से 100 मीटर किए जाने के बाद प्रदेश में करीबन 300 दुकानें प्रभावित होंगी. माना जा रहा है कि इससे राज्य सरकार को 500 करोड़ का नुकसान हो सकता है. प्रदेश में अभी 3605 शराब की दुकानें हैं, इसमें से 1454 दुकानें शहरी क्षेत्र में और 2151 दुकानें ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. राज्य सरकार को इस साल आबकारी विभाग से करीबन 13 हजार करोड़ की आय हुई है.

MP Cabinet Meeting: पीएम के दौरे से पहले आज आयोजित होगी शिवराज कैबिनेट बैठक, गृहमंत्री बोले- कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी

उमा भारती द्वारा लगातार जताया जा रहा था विरोध: विधानसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार ने आबकारी नीति में बदलाव करने का बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार के निर्णय के पीछे पूर्व सीएम उमा भारती द्वारा जताई जा रही आपत्ति को भी माना जा रहा है. उमा भारती द्वारा शराब के मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खडा किया जा रहा था. पिछले दिनों उन्होंने ओरछा में शराब दुकान के बाहर गाय को बांधकर विरोध जताया था. इसके पहले वे भोपाल में एक शराब दुकान के पास एक मंदिर में तीन दिन बिताकर अपना विरोध जता चुकी हैं.

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा प्रदेश में शराब के मुद्दे पर जताई जा रही आपत्ति को देखते हुए राज्य सरकार ने आबकारी नीति में बड़ा निर्णय लिया है. राज्य सरकार ने नई कैबिनेट नीति को मंजूरी देते हुए प्रदेश में चलने वाले तमाम अहातों को बंद करने का निर्णय लिया है. प्रदेश में अब कोई भी अहाते नहीं चलेंगे. साथ ही प्रदेश में शॉप बार भी संचालित नहीं होंगे. यानी अब शराब लेकर दुकान में बैठकर इसका सेवन नहीं कर सकेंगे. राज्य सरकार ने तय किया है कि अब स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर सहित तमाम शैक्षणिक संस्थानों से शराब दुकानों की दूरी को 50 मीटर से बढ़ाकर 100 मीटर होगी.

MP Liquor Ban: उमा भारती ने शराब की दुकान के बाहर फिर लगाई चौपाल, अहाते का जताया विरोध

शराब पीकर वाहन चलाने पर और सख्ती होगी: कैबिनेट में निर्णय लिया गया है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक नियमों को अब और सख्त किया जाएगा. इसके लिए कैबिनेट की बैठक में कार्रवाई के प्रावधान और सख्त करने का निर्णय लिया गया. ताकि वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में शराब के सेवन को हतोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है. यही वजह है कि 2010 से प्रदेश में एक भी नई शराब की दुकान नहीं खोली गई है.

प्रदेश में बंद होंगी करीब 300 दुकानें: राज्य सरकार द्वारा शिक्षण संस्थाओं से शराब दुकानों की दूरी 50 मीटर से 100 मीटर किए जाने के बाद प्रदेश में करीबन 300 दुकानें प्रभावित होंगी. माना जा रहा है कि इससे राज्य सरकार को 500 करोड़ का नुकसान हो सकता है. प्रदेश में अभी 3605 शराब की दुकानें हैं, इसमें से 1454 दुकानें शहरी क्षेत्र में और 2151 दुकानें ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. राज्य सरकार को इस साल आबकारी विभाग से करीबन 13 हजार करोड़ की आय हुई है.

MP Cabinet Meeting: पीएम के दौरे से पहले आज आयोजित होगी शिवराज कैबिनेट बैठक, गृहमंत्री बोले- कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी

उमा भारती द्वारा लगातार जताया जा रहा था विरोध: विधानसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार ने आबकारी नीति में बदलाव करने का बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार के निर्णय के पीछे पूर्व सीएम उमा भारती द्वारा जताई जा रही आपत्ति को भी माना जा रहा है. उमा भारती द्वारा शराब के मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खडा किया जा रहा था. पिछले दिनों उन्होंने ओरछा में शराब दुकान के बाहर गाय को बांधकर विरोध जताया था. इसके पहले वे भोपाल में एक शराब दुकान के पास एक मंदिर में तीन दिन बिताकर अपना विरोध जता चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.