भोपाल। दक्षिण कोरिया का एजुकेशन सिस्टम समझने के लिए 35 अफसरों की टीम के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी भी विदेश दौरे पर जाएंगे. मंत्री का ये दौरा 1 से 5 सिंतबर तक चलेगा. इस दौरान प्रभु राम चौधरी और उनकी टीम दक्षिण कोरिया के सरकारी स्कूलों का अवलोकन, सेमिनार और शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण भी करेगी.
बता दें कि दक्षिण कोरिया के दौरे पर मंत्री प्रभु राम चौधरी के साथ शिक्षा विभाग के स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव, उप सचिव, संयुक्त संचालक सहित राज्य शिक्षा केंद्र, लोक शिक्षण संचालनालय और राज्य ओपन स्कूल के अधिकारी सहित 35 अधिकारियों-प्राचार्यों की टीम मौजूद रहेगी. शिक्षा विभाग इसके लिए करीब 50 लाख की राशि खर्च कर रहा है.
पहले भी शिक्षा विभाग के 30 लोगों की टीम 1 से 6 जून तक दक्षिण कोरिया के दौरे पर गई थी. जिसके बाद अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट प्रमुख सचिव को सौंपी थी. जिसके बाद से विभाग कार्य योजना तैयार करने में जुटा है. दक्षिण कोरिया के छात्र एसेसमेंट टेस्ट में हर साल टॉप टेन में रहते हैं. इसलिए वहां की शैक्षणिक व्यवस्था को देखने के लिए शिक्षा मंत्री दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे.