ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर किया हमला, नेतृत्व विहीन बताया - सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर किया हमला

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी है. इसके साथ ही उनके समर्थक विधायकों ने भी इस्तीफे दे दिए हैं. अब सिंधिया के इस फैसले से मध्य प्रदेश से कमलनाथ की सरकार का जाना तय हो गया है. ऐसे में एमपी की कमलनाथ सरकार पर सियासी संकट खड़ा हो चुका है. जिसको बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस के नेतृत्व विहीन होने के संकेत बताया हैं.

Satish Poonia attacked Congress
सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर किया हमला
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 3:31 PM IST

जयपुर/भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में चल रहे सियासी भूचाल को राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस के नेतृत्व विहीन होने के संकेत बताया है. पूनिया के अनुसार कांग्रेस के भीतर चल रही वैचारिक भिन्नता का ही यह परिणाम है कि कांग्रेस के भी अधिकांश लोग नागरिकता संशोधन कानून से लेकर तमाम मुद्दों पर बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ दिखते हैं और उनमें ही अपना भविष्य भी देखते हैं.

सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर किया हमला

पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ी कांग्रेस, बीजेपी में होंगे शामिल

ईटीवी भारत से खास बातचीत में सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश में शासन किया, बावजूद इसके वह लोगों की उम्मीद पूरा नहीं कर पाई. ऐसे में चाहे मध्यप्रदेश हो या फिर कोई अन्य प्रदेश आज परिस्थितियां ऐसी बनी है कि लोगों का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है, इसलिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे और शिफ्टिंग को पूनिया ने स्वाभाविक करार दिया है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, वहीं उनके समर्थक कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे की भी खबर है. जिसके बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट आ चुका है.

बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं सिंधिया

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर संकट गहराता जा रहा है, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, सिंधिया समर्थक करीब 14 से ज्यादा विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सिंधिया पीएम मोदी से उनके आवास पर जाकर मिले थे, करीब 1 घंटे तक बैठक चली थी, कांग्रेस में अपनी अनदेखी के कारण सिंधिया पिछले कई महीनों से नाराज चल रहे थे.

सिंधिया मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना चाहते थे वह उनको नहीं बनाया गया, प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते थे वह भी उनको नहीं बनाया, मध्य प्रदेश से कांग्रेस कोटे से राज्यसभा जाना चाहते थे वह भी उनको नहीं भेजा जा रहा था, करीब 45 दिनों से सिंधिया बीजेपी के संपर्क में थे.

सूत्रों के अनुसार आज वह दोपहर 3:00 या 4:00 बजे बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनको बीजेपी में शामिल कराएंगे, उस वक्त बीजेपी के और बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें: मध्य प्रदेश में सियासी गहमा-गहमी तेज, 20 विधायकों ने दिया इस्तीफा

जानिए सिंधिया ने पत्र में क्या लिखा

सिंधिया ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया. जिसको अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया है. सिंधिया ने इस इस्तीफे में कहा है कि वे जनसेवा के लिए राजनीति में आए हैं और बीते कुछ समय से कांग्रेस में रहते हुए ऐसा नहीं कर पा रहे थे.

जयपुर/भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में चल रहे सियासी भूचाल को राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस के नेतृत्व विहीन होने के संकेत बताया है. पूनिया के अनुसार कांग्रेस के भीतर चल रही वैचारिक भिन्नता का ही यह परिणाम है कि कांग्रेस के भी अधिकांश लोग नागरिकता संशोधन कानून से लेकर तमाम मुद्दों पर बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ दिखते हैं और उनमें ही अपना भविष्य भी देखते हैं.

सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर किया हमला

पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ी कांग्रेस, बीजेपी में होंगे शामिल

ईटीवी भारत से खास बातचीत में सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश में शासन किया, बावजूद इसके वह लोगों की उम्मीद पूरा नहीं कर पाई. ऐसे में चाहे मध्यप्रदेश हो या फिर कोई अन्य प्रदेश आज परिस्थितियां ऐसी बनी है कि लोगों का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है, इसलिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे और शिफ्टिंग को पूनिया ने स्वाभाविक करार दिया है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, वहीं उनके समर्थक कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे की भी खबर है. जिसके बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट आ चुका है.

बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं सिंधिया

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर संकट गहराता जा रहा है, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, सिंधिया समर्थक करीब 14 से ज्यादा विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सिंधिया पीएम मोदी से उनके आवास पर जाकर मिले थे, करीब 1 घंटे तक बैठक चली थी, कांग्रेस में अपनी अनदेखी के कारण सिंधिया पिछले कई महीनों से नाराज चल रहे थे.

सिंधिया मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना चाहते थे वह उनको नहीं बनाया गया, प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते थे वह भी उनको नहीं बनाया, मध्य प्रदेश से कांग्रेस कोटे से राज्यसभा जाना चाहते थे वह भी उनको नहीं भेजा जा रहा था, करीब 45 दिनों से सिंधिया बीजेपी के संपर्क में थे.

सूत्रों के अनुसार आज वह दोपहर 3:00 या 4:00 बजे बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनको बीजेपी में शामिल कराएंगे, उस वक्त बीजेपी के और बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें: मध्य प्रदेश में सियासी गहमा-गहमी तेज, 20 विधायकों ने दिया इस्तीफा

जानिए सिंधिया ने पत्र में क्या लिखा

सिंधिया ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया. जिसको अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया है. सिंधिया ने इस इस्तीफे में कहा है कि वे जनसेवा के लिए राजनीति में आए हैं और बीते कुछ समय से कांग्रेस में रहते हुए ऐसा नहीं कर पा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.