ETV Bharat / state

नवरात्रि पर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा सलकनपुर धाम - Salkanpur Temple Committee

इस नवरात्रि के पावन पर्व में कोरोना के चलते श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. मां के भक्तों को नहीं हो पाएंगे. मां के दर्शन कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते प्रशासन ने निर्णय लिया है.

Salkanpur Dham Bhopal
सलकनपुर धाम
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 7:13 PM IST

भोपाल। प्रसिद्ध सलकनपुर धाम में इस नवरात्रि के पावन पर्व में कोरोना के चलते श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. मां के भक्तों को नहीं हो पाएंगे. मां के दर्शन कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते प्रशासन ने निर्णय लिया है. नवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों की संख्या में भक्त शक्ति की आराधना करने पहुंचते थे. मां के दरबार में नवरात्रि के मौके पर लगभग डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचते हैं. लेकिन इस बार कोविड के कारण मंदिर को बंद रखा गया है.

चैत्र नवरात्रि में दर्शनार्थ बंद रहेगा

कोरोना संक्रमण को दृश्टिगत रखते हुए मंगलवार से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि के पावन पर्व पर सम्पूर्ण नवनात्रि पर्व (13 से 21 अप्रैल तक 9 दिन ) के लिये सलकपुर देवी धाम आम लोगो के दर्शनार्थ बंद रहेगा. नवरात्रि में देवी मां की आराधना, पूजा-अर्चना और यज्ञ आदि सभी धार्मिक अनुष्ठन मंदिर के पुजारी तथा मंदिर समिति द्वारा नियमित संपादित किये जायेंगे. सम्पूर्ण नवरात्रि पर्व पर देवी मां की होने वाली इस नियमित पूजा-अर्चना में श्रद्धालु शामिल नहीं हो सकेंगे.

ऑक्सीजन की कमी से जागी सरकार, अब खरीदेगी दो हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

सलकनपुर मंदिर समिति

सलकनपुर मंदिर समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं से देवी मां की आराधना और पूजा-अर्चना अपने घर पर ही करने की अपील की गई है. मंदिर समिति कि कोरोना संक्रमण से पूरे समाज की सुरक्षा का दायित्व हम सभी का है. उन्होंने घर पर रहकर सभी धार्मिक अनुष्ठान संपादित कर कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान देने की अपील की है. सलकनपुर धाम में भोपाल वाह आसपास के जिलों के लाखों श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर पैदल पहुंचकर भी माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. कई समाज के लोगों की कुलदेवी होने के कारण काफी लोग अपने बच्चों का मुंडन संस्कार इत्यादि धार्मिक आयोजन नवरात्रि के पर्व पर वही संपन्न करवाते हैं. इस महामारी के चलते काफी परिवारों के कई संस्कार जो की आस्था की वजह से सलकनपुर धाम में ही होते थे. वह लोग अपने मन्नत पूरी होने पर बच्चों के मुंडन इत्यादि धार्मिक कार्य सलकनपुर धाम में नहीं करा पाएंगे.

भोपाल। प्रसिद्ध सलकनपुर धाम में इस नवरात्रि के पावन पर्व में कोरोना के चलते श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. मां के भक्तों को नहीं हो पाएंगे. मां के दर्शन कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते प्रशासन ने निर्णय लिया है. नवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों की संख्या में भक्त शक्ति की आराधना करने पहुंचते थे. मां के दरबार में नवरात्रि के मौके पर लगभग डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचते हैं. लेकिन इस बार कोविड के कारण मंदिर को बंद रखा गया है.

चैत्र नवरात्रि में दर्शनार्थ बंद रहेगा

कोरोना संक्रमण को दृश्टिगत रखते हुए मंगलवार से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि के पावन पर्व पर सम्पूर्ण नवनात्रि पर्व (13 से 21 अप्रैल तक 9 दिन ) के लिये सलकपुर देवी धाम आम लोगो के दर्शनार्थ बंद रहेगा. नवरात्रि में देवी मां की आराधना, पूजा-अर्चना और यज्ञ आदि सभी धार्मिक अनुष्ठन मंदिर के पुजारी तथा मंदिर समिति द्वारा नियमित संपादित किये जायेंगे. सम्पूर्ण नवरात्रि पर्व पर देवी मां की होने वाली इस नियमित पूजा-अर्चना में श्रद्धालु शामिल नहीं हो सकेंगे.

ऑक्सीजन की कमी से जागी सरकार, अब खरीदेगी दो हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

सलकनपुर मंदिर समिति

सलकनपुर मंदिर समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं से देवी मां की आराधना और पूजा-अर्चना अपने घर पर ही करने की अपील की गई है. मंदिर समिति कि कोरोना संक्रमण से पूरे समाज की सुरक्षा का दायित्व हम सभी का है. उन्होंने घर पर रहकर सभी धार्मिक अनुष्ठान संपादित कर कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान देने की अपील की है. सलकनपुर धाम में भोपाल वाह आसपास के जिलों के लाखों श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर पैदल पहुंचकर भी माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. कई समाज के लोगों की कुलदेवी होने के कारण काफी लोग अपने बच्चों का मुंडन संस्कार इत्यादि धार्मिक आयोजन नवरात्रि के पर्व पर वही संपन्न करवाते हैं. इस महामारी के चलते काफी परिवारों के कई संस्कार जो की आस्था की वजह से सलकनपुर धाम में ही होते थे. वह लोग अपने मन्नत पूरी होने पर बच्चों के मुंडन इत्यादि धार्मिक कार्य सलकनपुर धाम में नहीं करा पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.