ETV Bharat / state

गैस राहत विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में कटौती, आरिफ मसूद से की मुलाकात

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 7:05 PM IST

गैस राहत विभाग के तहत आने वाले राजधानी भोपाल के 6 हॉस्पिटल मे कार्यरत 175 कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जा रही है, जिसे लेकर कर्मचारियों में खासा रोष उत्पन्न हो रहा है. कर्मचारियों का आरोप है कि उनके नाम पर सरकार से पूरा पैसा आ रहा जबकि बीएसएनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उसमें 50 प्रतिशत कटौती कर रही हैं.

Reduction in salary of outsourced employees in Gas Relief Department
गैस राहत कर्मचारी

भोपाल: पिछले करीब 11सालों से आउट सोर्स बेस गैस राहत विभाग के तहत आने वाले राजधानी भोपाल के 6 हॉस्पिटल में कार्यरत 175 कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जा रही है, जिसे लेकर कर्मचारियों में खासा आक्रोश है. कर्मचारियों का आरोप है कि उनके नाम पर सरकार से पूरा पैसा आ रहा जबकि बीएसएनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उसमें 50 प्रतिशत कटौती कर रही हैं.

गैस राहत विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में कटौती

कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने पूरी समस्या से गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग को भी अवगत कराया है. लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. परेशान कर्मचारियों ने आरिफ मसूद फैंस क्लब के जावेद मंसूरी के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद से मिलकर उन्हें इस समस्या से अवगत कराकर जल्द निराकरण करने की मांग की है.

गैस राहत विभाग
गैस राहत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी और विधायक मसूद

विधायक का कहना ''मैं करूंगा सरकार से बात''

इस बारे में विधायक आरिफ मसूद का कहना है, ''यह कर्मचारी 13-14 साल से काम कर रहे हैं. पहले बीएसएनएल कंपनी से ठेका लिया फिर किसी और कंपनी को दिया. यह सब गैस राहत मंत्री से भी मिले हैं. मैं भी इस बारे में गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग से बात करूंगा, साथ ही प्रिंसिपल सेक्रेटरी से भी बात करूंगा. इन कर्मचारियों के साथ यह नहीं होना चाहिए था कि जिन्हें 15-20 हजार सैलरी मिल रही थी, उन्हें आप 5-6 हजार रुपये दें. इन्होंने जो कठिनाई बताई है, वह वाजिब लगती है. मैं इस पर सरकार से बात करूंगा.''

कंपनी ने दिया अल्टीमेटम

कंपनी ने कर्मचारियों को कम राशि में ही काम करने का अल्टीमेटम दिया है, वहीं कंपनी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने की भी चेतावनी दे रही है.

भोपाल: पिछले करीब 11सालों से आउट सोर्स बेस गैस राहत विभाग के तहत आने वाले राजधानी भोपाल के 6 हॉस्पिटल में कार्यरत 175 कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जा रही है, जिसे लेकर कर्मचारियों में खासा आक्रोश है. कर्मचारियों का आरोप है कि उनके नाम पर सरकार से पूरा पैसा आ रहा जबकि बीएसएनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उसमें 50 प्रतिशत कटौती कर रही हैं.

गैस राहत विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में कटौती

कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने पूरी समस्या से गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग को भी अवगत कराया है. लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. परेशान कर्मचारियों ने आरिफ मसूद फैंस क्लब के जावेद मंसूरी के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद से मिलकर उन्हें इस समस्या से अवगत कराकर जल्द निराकरण करने की मांग की है.

गैस राहत विभाग
गैस राहत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी और विधायक मसूद

विधायक का कहना ''मैं करूंगा सरकार से बात''

इस बारे में विधायक आरिफ मसूद का कहना है, ''यह कर्मचारी 13-14 साल से काम कर रहे हैं. पहले बीएसएनएल कंपनी से ठेका लिया फिर किसी और कंपनी को दिया. यह सब गैस राहत मंत्री से भी मिले हैं. मैं भी इस बारे में गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग से बात करूंगा, साथ ही प्रिंसिपल सेक्रेटरी से भी बात करूंगा. इन कर्मचारियों के साथ यह नहीं होना चाहिए था कि जिन्हें 15-20 हजार सैलरी मिल रही थी, उन्हें आप 5-6 हजार रुपये दें. इन्होंने जो कठिनाई बताई है, वह वाजिब लगती है. मैं इस पर सरकार से बात करूंगा.''

कंपनी ने दिया अल्टीमेटम

कंपनी ने कर्मचारियों को कम राशि में ही काम करने का अल्टीमेटम दिया है, वहीं कंपनी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने की भी चेतावनी दे रही है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.