भोपाल। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के कारण तापमान और ज्यादा गिर गया है. वहीं ग्वालियर, जबलपुर सहित 12 शहरों में शीतलहर का प्रकोप भी जारी है. भोपाल, उज्जैन, सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल अंचल में शीतलहर के कारण लोग ठिठुर रहे हैं. ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल संभाग में पाला पड़ने का भी आशंका जताई जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार बर्फीली हवाओं से भोपाल और इंदौर में ठंड ज्यादा हो सकती है. भोपाल की बात करें तो शहर का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री के साथ शुक्रवार सबसे ठंडा दिन रहा. अगले दो दिनों तक इसमें और भी गिरावट हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार दिसंबर में 10 साल की ठंड का रिकॉर्ड शनिवार को टूट सकता है. बता दें कि पिछले साल राजधानी का दिसंबर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री तक पहुंच गया था.