भोपाल । किसानों की कर्जमाफी को लेकर प्रदेश में नेताओं की बयानवाजी जारी है. जहां एक ओर बीजेपी हमेशा कमलनाथ सरकार को कर्जमाफी को लेकर घेरते नजर आती है.तो दूसरी ओर सरकार हमेशा बचाव की स्थिति में रहते हुए बयान देती रहती है. वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कर्जमाफी को लेकर सरकार का बचाव किया है.
तरुण भनोत ने कहा कि घोषणा करने में समय नहीं लगता लेकिन उसको अमलीजामा पहनाने में वक्त लगता है, पात्र लोगों को योजना का लाभ देने में जरूर समय लगता है किसान कर्ज माफी का द्वितीय चरण जल्द ही शुरू होने जा रहा है .सरकार जनता के पैसों को किसी को भी नही बांट सकती है.
गौरतलब है कि कर्जमाफी को लेकर कुछ दिनों पहले कांग्रेस के विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी सरकार पर कर्जमाफी को लेकर कई सवाल खड़े किए थे. यहां तक कि उन्होंने वचन पूरा ना होने की स्थिति को देखते हुए राहुल गांधी से माफी तक मांगने की बात कह दी थी. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी कर्ज माफी को लेकर लगातार कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते आ रहे हैं.