भोपाल। शहर में एक महिला रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के इरादे से पहुंची थी. जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को मिली तो वह भी मौके पर पहुंचीं. वहीं दूसरी तरफ से ट्रेन आते देख 100 डायल के ड्राइवर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए महिला की जान बचाई. महिला का कहना है कि ज्ञान सिंह नामक युवक के पास उसके बच्चे है और अपने बच्चों की मांग को लेकर आत्महत्या करने जा रही थी.
सब इंस्पेक्टर सोहनेश सिंह तोमर, आरक्षक अमित कुमार, अतुल रैकवार और ड्राइवर रियाज खान महिला को थाने लेकर पहुंचे. पुलिस ने महिला को समझाइश दी और उसे आश्वासन दिया कि वह कानूनी तौर पर महिला का साथ देगी. जिसके बाद महिला के परिजनों को बुलाकर उसे उनके हवाले सौंप दिया.