भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस ने पूर्व में हुए महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दूसरी तरह की किसी भी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए स्पॉट चिन्हित कर लगातार निगरानी कर रही है.
साथ ही पुलिस ने बताया कि शहर में लगभग 100 ऐसी जगह हैं जहां छेड़छाड़ और अपराध जैसी गतिविधि कई बार हो चुकी है. ऐसी जगहों पर स्ट्रीट लाइट और सड़क खराब है जिसकी जानकारी हमने संबंधित विभाग को देकर उसे सुधारने का काम करा रहे हैं.
बता दें कि इस कदम से राजधानी में महिलाओं के साथ अपराधिक गतिविधियों कम हुई है. वही पुलिस की टीम भी स्कूल में जाकर छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में बता कर महिला अपराध के विषय में जागरूक कर रही हैं.