भोपाल। राजधानी पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बागसेवनिया और कटारा हिल्स इलाके में 8 से ज्यादा चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने इनके पास से कुल 7 लाख रूपये का चोरी का सामान बरामद किया है.
इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि चार बदमाश चोरी की फिराक में इलाके में घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से ताला तोड़ने के औजार भी बरामद किए हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने 8 चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. गिरोह के सदस्य चोरी किए हुए सामान को एक किराए के फ्लैट में रखते थे, इस फ्लैट से पुलिस ने टीवी फ्रीज लैपटॉप मोबाइल और अन्य चोरी का सामान बरामद किया है.
गिरोह का एक सदस्य मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान भी चलाता है. चोरी किए हुए मोबाइल को इसी दुकान से कम दामों में नए बिल के साथ बेच दिया जाता था. इसके अलावा आरोपी पहले ही सूने मकानों की रेकी कर लेते थे और जहां चोरी की वारदात को अंजाम देना है, उसके आसपास ही ताला तोड़ने के औजार छुपा दिए जाते थे. इसके बाद रात 12 बजे गिरोह के सदस्य चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए निकलते थे.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 दो पहिया वाहन भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है, पुलिस को आशंका है कि पूछताछ के बाद चोरी की कई और वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.