भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल दौरे पर रहेंगे. पीएम के आगमन को लेकर तैयारी जोरों से की जा रही है. प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर पहले जंबूरी मैदान में उतरेगा. सभा करने के बाद पीएम बरकतउल्ला विश्वविद्यालय पर बने हेलीपैड पर उतर कर सीधे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेंगे. वहीं हबीबगंज स्टेशन पर 9 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक व्यवस्थाएं बदली गई है, एक नंबर प्लेटफार्म पर 15 नवंबर तक यहां पार्किंग बंद रहेगी.
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के मैदान में हेलीपैड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए पहले जो व्यवस्था गयी थी वह बदली गई है. पहले जंबूरी से सीधे वह कार से हबीबगंज स्टेशन आने वाले थे, लेकिन अब हबीबगंज स्टेशन के करीब बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के मैदान में हेलीपैड बनाया गया है, जहां से हबीबगंज स्टेशन का रास्ता 3 मिनट का रहेगा.