ETV Bharat / state

MP BJP Workers Mahakumbh: काली शर्ट पहनकर पहुंचे कार्यकर्ता, नहीं मिली पीएम मोदी के कार्यक्रम में एंट्री... - काली शर्ट कार्यकर्ता की महाकुंभ में नो एंट्री

BJP Workers Mahakumbh Bhopal: सोमवार को भोपाल के जम्बूरी मैदान में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को एमपी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी कराई. इस महाकुंभ में उन कार्यकर्ताओं को एंट्री नहीं मिली जो काले लिबास में आये हुए थे.

No Entry to BJP Workers wearing black shirts
काली शर्ट वाले कार्यकर्ता की महाकुंभ में नो एंट्री
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 5:32 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जम्बूरी मैदान में हुए बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में कई कार्यकर्ताओं को निराश होकर लौटना पड़ा. उन्हें कार्यक्रम स्थल के अंदर प्रधानमंत्री मोदी को सुनने का मौका ही नहीं मिल सका. दरअसल, यह कार्यकर्ता काली शर्ट पहनकर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यकर्ता जैसे ही पंडाल में दाखिल होने के लिए आगे बढ़े पुलिस ने इन्हें लाइन से बाहर कर दिया. पुलिस ने काला गमछा भी कार्यकर्ताओं से बाहर ही रखवा लिया.

No Entry of Bags in BJP Workers Mahakumbh
कार्यकर्ता महाकुंभ में बैग की नो एंट्री

सुरक्षा कारणों से पुलिस ने रोका: बालाघाट से संतोष सिंह अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे थे. उनके मुताबिक उन्हें पता नहीं था कि काली शर्ट पहनकर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. वे और उनके दो साथी जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर बने डोम में जाने लगे, तभी उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोक दिया. बताया कि काली शर्ट पहनकर अंदर नहीं जा सकते. उधर, पुलिसकर्मियों ने पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पानी की बॉटल और बैग को भी डोम के बाहर ही रखवा लिया. हालांकि, कार्यक्रम स्थल पर बैग स्कैनर मशीन भी लगाई गई थी.

ये भी पढ़ें:

कार्यकर्ताओं का तिलक और फूलों से स्वागत: उधर, कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के स्वागत के लिए जगह-जगह स्टेज बनाए गए थे. यहां से अलग-अलग समाज के लोगों ने कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर और फूल बरसा कर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम स्थल से लेकर महात्मा गांधी चौराहे तक ऐसे करीब 20 से ज्यादा स्टेज बनाए गए थे. उधर, कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंची महिला कार्यकर्ता भगवा साड़ी में भी दिखाई दीं.

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जम्बूरी मैदान में हुए बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में कई कार्यकर्ताओं को निराश होकर लौटना पड़ा. उन्हें कार्यक्रम स्थल के अंदर प्रधानमंत्री मोदी को सुनने का मौका ही नहीं मिल सका. दरअसल, यह कार्यकर्ता काली शर्ट पहनकर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यकर्ता जैसे ही पंडाल में दाखिल होने के लिए आगे बढ़े पुलिस ने इन्हें लाइन से बाहर कर दिया. पुलिस ने काला गमछा भी कार्यकर्ताओं से बाहर ही रखवा लिया.

No Entry of Bags in BJP Workers Mahakumbh
कार्यकर्ता महाकुंभ में बैग की नो एंट्री

सुरक्षा कारणों से पुलिस ने रोका: बालाघाट से संतोष सिंह अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे थे. उनके मुताबिक उन्हें पता नहीं था कि काली शर्ट पहनकर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. वे और उनके दो साथी जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर बने डोम में जाने लगे, तभी उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोक दिया. बताया कि काली शर्ट पहनकर अंदर नहीं जा सकते. उधर, पुलिसकर्मियों ने पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पानी की बॉटल और बैग को भी डोम के बाहर ही रखवा लिया. हालांकि, कार्यक्रम स्थल पर बैग स्कैनर मशीन भी लगाई गई थी.

ये भी पढ़ें:

कार्यकर्ताओं का तिलक और फूलों से स्वागत: उधर, कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के स्वागत के लिए जगह-जगह स्टेज बनाए गए थे. यहां से अलग-अलग समाज के लोगों ने कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर और फूल बरसा कर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम स्थल से लेकर महात्मा गांधी चौराहे तक ऐसे करीब 20 से ज्यादा स्टेज बनाए गए थे. उधर, कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंची महिला कार्यकर्ता भगवा साड़ी में भी दिखाई दीं.

Last Updated : Sep 25, 2023, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.