भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जम्बूरी मैदान में हुए बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में कई कार्यकर्ताओं को निराश होकर लौटना पड़ा. उन्हें कार्यक्रम स्थल के अंदर प्रधानमंत्री मोदी को सुनने का मौका ही नहीं मिल सका. दरअसल, यह कार्यकर्ता काली शर्ट पहनकर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यकर्ता जैसे ही पंडाल में दाखिल होने के लिए आगे बढ़े पुलिस ने इन्हें लाइन से बाहर कर दिया. पुलिस ने काला गमछा भी कार्यकर्ताओं से बाहर ही रखवा लिया.
सुरक्षा कारणों से पुलिस ने रोका: बालाघाट से संतोष सिंह अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे थे. उनके मुताबिक उन्हें पता नहीं था कि काली शर्ट पहनकर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. वे और उनके दो साथी जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर बने डोम में जाने लगे, तभी उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोक दिया. बताया कि काली शर्ट पहनकर अंदर नहीं जा सकते. उधर, पुलिसकर्मियों ने पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पानी की बॉटल और बैग को भी डोम के बाहर ही रखवा लिया. हालांकि, कार्यक्रम स्थल पर बैग स्कैनर मशीन भी लगाई गई थी.
ये भी पढ़ें: |
कार्यकर्ताओं का तिलक और फूलों से स्वागत: उधर, कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के स्वागत के लिए जगह-जगह स्टेज बनाए गए थे. यहां से अलग-अलग समाज के लोगों ने कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर और फूल बरसा कर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम स्थल से लेकर महात्मा गांधी चौराहे तक ऐसे करीब 20 से ज्यादा स्टेज बनाए गए थे. उधर, कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंची महिला कार्यकर्ता भगवा साड़ी में भी दिखाई दीं.