भोपाल | प्रदेश मे प्लास्टिक मुक्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने अब कमर कस ली है .सरकार के मंत्री राजधानी को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं .
बोट क्लब पर आने वाले लोगों को दुकानदार के द्वारा किसी भी रूप में प्लास्टिक ना दी जाए इसके लिए भी उन्होंने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही होटल संचालकों को भी प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के लिए कहा गया है .
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने जानकारी दी है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्रदेश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिये 25 सितम्बर से 25 अक्टूबर 2019 तक "स्वच्छता ही सेवा अभियान" चलाया जायेगा . इस दौरान नगरीय निकायों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे .अभियान में बाजारों, मॉल, दुकानों आदि में सिंगल यूज प्लास्टिक से पूरी तरह मुक्ति और पॉलिथिन को समाप्त करके विकल्पों को प्रोत्साहित किया जायेगा .