भोपाल\इंदौर\झाबुआ। महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती पर प्रदेश के कई जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
भोपाल में निकली शौर्य यात्रा
भोपाल में राजपूताना यूथ फाउंडेशन की ओर से विशाल स्वाभिमान शौर्य वाहन रैली और शोभायात्रा निकाली गई. 2 किलोमीटर लंबी यह वाहन रैली राजधानी के पत्रकार भवन से शुरू हुई और विभिन्न रास्तों से होते हुए एमपी नगर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल पर पहुंची. वहीं इंदौर और झाबुआ में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इंदौर में धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती
इंदौर विधायक मालिनी गौड़ और महू विधायक ऊषा ठाकुर ने महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्हें अपना प्रेरणा स्त्रोत बताया. इस मौके पर बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग भी शामिल हुए.
झाबुआ में निकाली गई शौर्य यात्रा
महाराणा प्रताप की जयंती पर झाबुआ शहर के राजवाड़े में उनका जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. राजपूती पोशाकों में लोग भी सिर पर पग बांधकर हाथों में तलवार लेकर शौर्य यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान शौर्य यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.
महू में भी हुआ कार्यक्रम का आयोजन
महाराणा प्रताप की जयंती पर महू के ग्रामीण क्षेत्रों में राजपूत समाज के लोगों द्वारा शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया. इस शौर्य यात्रा में करीब 2 हजार से अधिक दोपहिया वाहन और करीब 100 से अधिक चारपहिया वाहनों में लोग शामिल हुए.