भोपाल। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो के बयान के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल को ज्ञापन सौंपा है. पाकिस्तान के बयान को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री के प्रति अभद्र भाषा बोलने वालों का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है.
सीएम शिवराज ने दी राहुल गांधी को नसीहत : कटनी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि 1962 के हालात देखना चाहिए. उस वक्त देश के क्या हालत थे. चीन ने कितने भूभाग पर कब्जा किया था. राजीव गांधी थे, तब छोटे-छोटे लोग भारत को डराते थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहने से शक्तिशाली भारत का निर्माण हुआ है. जो भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा, उसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देगी. जिस तरह चीनी सैनिकों की गर्दन तोड़कर हमारे भारतीय सैनिकों ने उन्हें वापस चीन भगा दिया था.
मंत्री विश्वास सारंग का बयान : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं. पाकिस्तान के ऊपर पूरी दुनिया आतंकवादी को पनाह देने वाला देश बताने का आरोप लगाती है. सारंग ने कहा कि पाकिस्तान के दो कौड़ी के नेता सूरज को दीपक दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
MP BJP नेताओं ने बिलावल भुट्टो का फूंका पुतला, बरसाए जूते
विपक्षी दल ने भी पाकिस्तान को कोसा : पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने भी पाकिस्तान का विरोध किया है. मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है. कांग्रेस हो या बीजेपी, देश के प्रधानमंत्री का अपमान नहीं सहा जाएगा.