भोपाल। 21 सितंबर से मध्य प्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र शुरू होने वाला है. इसे लेकर 15 सितंबर को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना महामारी के प्रकोप और कई सदस्यों के संक्रमित होने की वजह से 3 दिन के सदन को सिर्फ 1 दिन का कर दिया गया है. सत्र में प्रस्तावित विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव स्थगित कर दिया गया है. इसके अलावा विधानसभा से संबंधित प्रश्न और अन्य जानकारियां विधायकों को ऑनलाइन भेजी जाएंगी.
विधानसभा के महत्वपूर्ण विधेयक के लिए कोरम की जरूरत के हिसाब से राजनीतिक दलों के नेता विधानसभा के सदस्यों की उपस्थिति तय करेंगे. जो विधायक सदन के बाहर रहकर विधानसभा की कार्रवाई में शामिल होना चाहेंगे, उनके लिए ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था की जाएगी.
मध्य प्रदेश विधानसभा में 15 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और नेता प्रतिपक्ष की उपस्थिति में वैश्विक महामारी सहित कई सदस्यों के संक्रमित होने के चलते सर्वसम्मति से निम्ननलिखित निर्णय लिए गए हैं
- 21 सिंतबर को बजट सहित आवश्यक वित्तीय और शासकीय कार्य दोनों पक्षों की सीमित सदस्यों की कोरम को पूर्ण कर उपस्थिति के साथ प्राथमिकता से संपादित किए जाएं. इन सदस्यों का चयन संबंधित विधायक दल के नेता करेंगे.
- सदन की कार्रवाई में हिस्सा लेने के इच्छुक सदस्यों की उपस्थिति के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है, जिसकी सूचना अलग से जारी की जाएगी.
- विधानसभा के अध्यक्ष के निर्वाचन को स्थगित करने की सूचना सदन के नेता के माध्यम से राज्यपाल को अनुरोध किया जाएगा.आवश्यक वित्तीय और विधि विशेष कार्य के अतिरिक्त प्रश्न ध्यानाकर्षण से संबंधित जानकारियां सदस्यों को लिखित रूप में दी जाएगी.
- विधानसभा में सभी विधायकों से अनुरोध किया गया कि 21 सितंबर को आहूत बैठक में सीमित संख्या में उपस्थित होने के लिए अपने-अपने विधायक दल के नेता/ सचेतक के परामर्श अनुसार सत्र में सम्मिलित होने का कष्ट करें.