भोपाल. भगवान राम के भोग के लिए महाकाल की नगरी उज्जैन (Mahakaleshwar ujjain) में दिन रात लड्डू बनाए जा रहे हैं. पांच लाख लड्डू (Bhog Laddu) भेजे जाने हैं जबकि चार लाख से ज्यादा लड्डू बनकर तैयार हैं. पांच लाख लड्डूओं को समय से बनाकर पैकिंग के साथ अयोध्या (Ayodhya) भेजने महाकाल समिति ने अतिरिक्त कारीगरों की तैनाती की है. रामलला के भोग के लिए सीएम मोहन यादव ने भी लड्डू पैक किए.
महाकाल का भोग अब रामलला के लिए
खास सिर्फ इतना ही नहीं है कि पवित्र नगरी उज्जैन से पांच लाख लड्डू अयोध्या भेजे जा रहे हैं. बल्कि खास बात ये है कि बाबा महाकाल के भोग में यही लड्डू इस्तेमाल होते हैं. लड्डू बेसन, रवा, शुध्द घी और सूखे मेवों से बनाए जा रहे हैं. लड्डू बनाने के साथ-साथ पैकिंग भी की जा रही है, जिन्हें अयोध्या भेजा जाएगा. एक लड्डू का वजन करीब 50 ग्राम है.
कैसे पहुंचाए जाएंगे पांच लाख लड्डू?
देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से भगवान राम के लिए उपहार भेजे जा रहे हैं. वहीं एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने ये बयान दिया था कि महाकाल की नगरी उज्जैन से भी पांच लाख लडडू भगवान राम के भोग के लिए भेजे जाएंगे, जिसके बाद यद्ध स्तर पर भोग बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रकों के जरिए ये पांच लाख लड्डू भोग के रूप में अयोध्या भेजे जाएंगे.
-
सियावर रामचंद्र जी की जय!
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकाल की नगरी उज्जैन से अयोध्या भेजे जा रहे 5 लाख लड्डुओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं लड्डू पैक कर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया। pic.twitter.com/G7ZcErzQb9
">सियावर रामचंद्र जी की जय!
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 15, 2024
आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकाल की नगरी उज्जैन से अयोध्या भेजे जा रहे 5 लाख लड्डुओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं लड्डू पैक कर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया। pic.twitter.com/G7ZcErzQb9सियावर रामचंद्र जी की जय!
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 15, 2024
आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकाल की नगरी उज्जैन से अयोध्या भेजे जा रहे 5 लाख लड्डुओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं लड्डू पैक कर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया। pic.twitter.com/G7ZcErzQb9
उज्जैन और अयोध्या का कनेक्शन
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि उज्जैन के विक्रमादित्य ने अयोध्या में जाकर भगवान राम के मंदिर का जीर्णोध्दार कराया था. अब हम भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन का अयोध्या से रिश्ता जीवंत करते हुए लड्डू भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम पांच लाख लड्डू समय पर पहुंचाएंगे. 22 जनवरी को भगवान राम को लड्डू का भोग लगने के साथ दो हजार साल का इतिहास भी एक बार फिर जीवंत होगा.