सीएम शिवराज भिंड और मुरैना जिले में करेंगे जनसभा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मुरैना और भिण्ड जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12.30 बजे मुरैना जिले के जौरा विधानसभा में जनसभा होगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे अंबाह विधानसभा के नगरा में चुनावी सभा और दोपहर 3.30 बजे भिण्ड जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रायसेन और अशोकनगर में करेंगे जनसभा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज रायसेन और अशोकनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे रायसेन जिले की सांची विधानसभा के गैरतगंज में जनसभा का आयोजन होगा. इसके बाद दोपहर 1 बजे मुंगावली में जनसभा, फिर दोपहर 3 बजे अशोकनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य कई विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे जनसभा
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बमौरी, बड़ामलहरा, भांडेर, डबरा और ग्वालियर पूर्व में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. सुबह 10 बजे बमौरी विधानसभा के तखनेरा में जनसभा होगी. दोपहर 12 बजे बड़ामलहरा विधानसभा के घुवारा में जनसभा आयोजन होगा. दोपहर 2 बजे भांडेर विधानसभा के उनाव में जनसभा. दोपहर 3 बजे डबरा विधानसभा के छीमक में जनसभा. शाम 4 बजे बिलौआ में जनसभा और शाम 5.30 बजे ग्वालियर पूर्व विधानसभा के चंद्रवदनी का नाका में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
नीतीश कुमार की चुनावी सभा
चुनावी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पांच जनसभाएं करेंगे. मुख्यमंत्री के निश्चय संवाद कार्यक्रम में उनके साथ जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी भी होंगे. मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालगंज, सीवान, जहानाबाद और पटना के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निश्चय संवाद करेंगे.
बिहार चुनाव में योगी की एंट्री, आज करेंगे सभा
बिहार चुनाव में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो चुकी है. कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी की आज बिहार के कैमूर, अरवल और रोहतास में 3 सभाएं होंगी. आज सुबह 9 बजे सीएम योगी बिहार के लिए लखनऊ से रवाना होंगे, जिसके बाद पहली सभा कैमूर में 12 बजे, दूसरी सभा अरवल में 2 बजे और रोहतास के विक्रम गंज में 3.15 बजे रैली करेंगे.
दुर्गा पूजा का चौथा दिन आज
नवरात्रि का पर्व 9 दिनों तक मनाया जाता है. नवरात्रि में हर दिन मां दुर्गा के अलग अलग अवतारों की पूजा की जाती है. आज यानी नवरात्रि के चौथे दिन कुष्मांडा देवी की पूजा का विधान है. नवरात्रि का चौथा दिन माता कुष्मांडा को समर्पित है.
वीरेंद्र सहवाग का जन्मदिन आज
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं.सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 82.23 के स्ट्राइक रेट से 8586 रन बनाए हैं. उन्होंने 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में 104.33 के स्ट्राइक रेट से 8273 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम 15 शतक और 38 अर्धशतक है.
किंग्स इलेवन पंजाब vs दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल का 38वां मुकाबला आज किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.इस सीजन दिल्ली का खेल सबसे धाकड़ और बेहतर रहा है. किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले मैच में सुपर ओवर के दौरान मुंबई इंडियंस को हराया था, जबकि दिल्ली ने चेन्नई को मात दी थी. इस मैच में भी दिल्ली से धाकड़ खेल की उम्मीद ही है. किंग्स इलेवन पंजाब की राह आसान नहीं होने वाली है.