भोपाल। राजधानी भोपाल में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा (जेपी नड्डा) राजधानी भोपाल में बनने वाले नए भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का भूमि पूजन करने के लिए भोपाल आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल में अरेरा कॉलोनी स्थित कार्यालय में पहले भूमि पूजन करेंगे, उसके बाद मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ-साथ यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन रहेगा. बता दें कि राजधानी भोपाल में आज 12:00 बजे के बाद कार्यक्रम की समाप्ति तक यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. लोगों से अनुरोध है कि डायवर्टेड रूटओं का प्रयोग कर असुविधा से बचें.
इस प्रकार रहेगी आज भोपाल की यातायात व्यवस्था:
- सभी प्रकार के भारी वाहन -सुभाष स्कूल तिराहा से मानसरोवर तिराहा, बोर्ड आफिस चैराहा से गणेश मंदिर तिराहा की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
- प्रतिबंधित मार्ग कार्यक्रम के दौरान मानसरोवर तिराहा से 7 नम्बर चैराहा की ओर कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात आवागमन पूर्णता बंद रहेगा.
- वैकल्पिक मार्ग 7 नम्बर चैराहा से मानसरोवर की ओर जाने के लिए साढे 6 नम्बर से प्रगति होकर मानसरोवर की ओर एवं 7 नम्बर चैराहा से ओल्ड केम्पियन स्कूल होकर नर्मदा अस्पताल की ओर से अपने गंतव्य की ओर आवागमन कर सकेगें.
- इसी प्रकार मानसरोवर तिराहा से 7 नम्बर चैराहा, व्यापम चैराहा, लिंक रोड़ नम्बर-1 की ओर जाने के लिए प्रगति चैराहा होकर शिवाजी नगर, व्यापम चैराहा, लिंक रोड़ नम्बर-1, की ओर जा सकेगें.
- मानसरोवर तिराहा से अरेरा कालोनी, शाहपुरा चुना भट्टी कोलार रोड़ की ओर जाने के लिए गणेश मंदिर तिराहा से 10 नम्बर मार्केट, या सान्या डायग्नोस्टिक्स सेंटर, एडवोकेट गोधा मार्ग से साढे दस नंबर चैराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें.
- बीजेपी कार्यालय के कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सीधे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के दौरान दोपहर 1:30 बजे से यातायात व्यवस्था में इस प्रकार का परिवर्तित रहेगा.
READ MORE: |
लोक परिवहन यान एवं आम वाहनों के लिए डायवर्सन एवं यातायात व्यवस्था
- अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश उपरोक्त सम्मेलन स्थल की ओर आने वाले मार्गों डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
- रोशनपुरा चैराहा से भारत टाॅकीज की ओर आवागमन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टाॅकीज होते हुये भारत टाॅकीज की ओर जा सकेंगे.
- टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर आवागमन करने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आफिस चैराहा, डीबी माॅल, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू आफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी.
- नये शहर से नादरा बस स्टेशन, भोपाल रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्र-06 की ओर जाने वाले वाहन चालक व्हीआईपी रोड, रायल मार्केट, भोपाल टाॅकीज, हमीदिया रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे.
- नये शहर से भोपाल रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्र-01 की ओर जाने वाले वाहन चालक एम.पी नगर, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज, प्रभात चैराहा, आशोका गार्डन, 80 फिट रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे.
- अगर वाहन चालकों द्वारा भोपाल रेल्वे स्टेशन की ओर जाने के लिए जहांगीराबाद, तलैया तिराहा, भारत टाॅकीज मार्ग एवं प्रभात चैराहा, बोगदा पुल मार्ग का उपयोग किया जाता है, तो इस मार्ग पर यातायात दबाव को दृष्टिगत रखते हुए अपनी यात्रा पर्याप्त समय पूर्व शुरू करें.